बालोद।पल्स पोलियों अभियान लगातार पुरे भारतवर्ष में चलाया जा रहा है प्रतिवर्ष 0 से 5 साल तक के बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियों पिलाकर पोलियों अपंगता से बचने के लिए लगातार भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है ताकि भारत पोलियों मुक्त बना रहे इसी क्रम में 27 फरवरी दिन रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बुंद जिंदगी के लिए पल्स पोलियों पिलाया जायेगा। लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के पर्यावरण प्रेमी भोज साहू के 03 वर्षीय पुत्र कनिष्क ( वृक्षांश) साहू अपने साईकिल पर तख्ती लगाकर अनोखी तरीके से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
इससे पहले भी नन्हे बालक वृक्षांश लगातार कोरोना के बढ़ते चरम सीमा को देखते हुए आम जनों के बीच जागरूकता अभियान इस तरह चलाकर आम जनों के बीच सुर्खियां बटोरे थे।एक बार फिर इस तरह जागरूकता अभियान चलाकर फिर चर्चा में आया है हर तरफ नन्हे बालक की इस कार्य के लिए सरहाना मिल रहा है।