बालोद- जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत 27 फरवरी रविवार को 0 से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी।जिसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी कर ली गई हैं। जिसके अंतर्गत जिले के 0 से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद की खुराक पिलाकर पोलियो के वायरस से प्रशिक्षित किया जाएगा। जिससे प्रथम दिवस 27 फरवरी को बूथ स्तर पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी प्रथम दिवस 27 फरवरी 1 मार्च को बूथ स्तर पर जीरो से 05 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी एवं द्वितीय एवं तृतीय दिवस 28 फरवरी व 1 मार्च को कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, बालोद जिला के 0 से 05 वर्ष के आयु के अनुमानित लक्ष्य 77130 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। मार्च 2014 में भारत को पोलियो मुक्त देश प्रमाणीकरण किया जा चुका है।
जिले के 77130 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस. के. सोनी द्वारा जानकारी दी गई की बालोद जिला में विकासखण्ड स्तर पर अनुमानित लक्ष्य बालोद विकासखण्ड में 12038, डौंडी में 15253, डौंडी लोहारा में 18696, गुण्डदेही में 19121, गुरूर में 12022 एवं जिला स्तर पर 77130 बच्चों को 743 बूथ एवं 2531 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं अन्य सहयोगी द्वारा पोलियो की दवा पिलायी जाएगी। जिले में 30 जोन एवं 96 सेक्टर बनाये गये हैं। सेक्टर स्तर पर चिकित्सा अधिकारी को जोनल अधिकारी बनाया गया है। ट्रांजिट स्थल बस स्टैण्ड और मुख्य चौराहा पर 67 सदस्यीय टीम एवं मेला एवं बाजार स्थल पर 206 सदस्यीय टीम ईंट भट्टा, निर्माणीन क्षेत्रों और संवेदनशील क्षेत्रों में 76 सदस्यीय मोबाईल टीम लगाई गई है।बूथ स्थल पर एक समय में अधिकतम पांच लाभार्थी कम से कम 2 गज की दूरी मॉस्क लगाना तथा कोविड-19 के समस्त दिशा निर्देशों का पालन किया जावेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जनपद पंचायत विभाग तथा राजस्व विभाग के सहयोग से इस राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ सक्रिय सहभागीदारी कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया जावेगा।