इस अवसर पर तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर कहा कि प्रत्येक नागरिक का सपना होता है कि उसका एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिजनों के साथ आरामदायक जीवन व्यतीत कर सके। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण सभी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता।गरीब और असहाय नागरिकों के सपनों को साकार करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से ऐसे जरूरतमंद लोग, जिनके पास पक्का मकान नहीं था और जो आर्थिक तंगी के कारण अपना घर बनाने में असमर्थ थे, उन्हें सहायता प्रदान की जा रही है। हमारे बालोद जिले में ही अभी तक चालीस हजार मकानों का सर्वे हो चुका है और भी सर्वे कार्य प्रगति पर है, जो भी वँचित परिवार हैं वो सर्वे की पात्रता सूची में अपना नाम दर्ज करवाएं।
हजारों की संख्या में नए मकान बालोद जिले में बनना है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में लाखों लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है और आगे भी दिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हर गरीब के सपनों को साकार करने का कार्य कर रहे हैं।इस कार्यक्रम में जनपद सीईओ सुरेंद्र जांगड़े जी, नीलम चंद्राकर आदि उपस्थित रहे। बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के जीवन में बदलाव लाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।