बालोद-रमजान के मुबारक महीने के बाद रविवार को आखिरी रोजे के बाद ईद का चांद देखकर मुस्लिम भाइयों ने रमजान को अलविदा कहा। सोमवार को शहर सहित आस पास के ग्रामीणों के मुस्लिम समाज के लोगो ने धूमधाम से ईद मनाई। मुस्लिम समाज के लोगो ने नया बस स्टैंड स्थित ईदगाह में एकत्रित होकर ईद की विशेष नमाज अदा करने के बाद अल्लाह से जिले, राज्य व देश की खुशहाली के साथ-साथ अमन चैन की दुआ मांगी।इस दौरान मुस्लिमों के चेहरों पर ईद की खुशियां पहले से झलक रही थी। वही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ईदगाह मैदान पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगो को ईद की शुभकामनाएं दिए वही नपाध्यक्ष प्रतिभा चौधरी इस दौरान छोटे छोटे बच्चो से मिले और उन्हे गले लगाकर बधाई दिए इस दौरान पार्षद प्रीतम यादव व विनोद शर्मा ईदगाह मैदान में पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगो को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर मुस्लिम भाइयो ने मुस्लिमो के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दिए । ईद उल फितर के मौके पर मरारपारा स्थित जामा मस्जिद को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। इस मौके पर मेहमानों का सेवाई से मुंह मीठा कराया गया।

जिले राज्य और देश की अमन चैन की दुआ मांगी
सोमवार की सुबह मुस्लिम समाज के लोगो ने नया बस स्टैंड स्थित ईदगाह में एकत्रित होकर ईद की विशेष नमाज अदा करने के बाद अल्लाह से जिले, राज्य व देश की खुशहाली के साथ-साथ अमन चैन की दुआ मांगी। इसके बाद मुस्लिम समाज के लोगो ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इधर जिला पुलिस ने भी ईद-उल-फितर पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी। शहर में दिनभर ईद की बधाइयां और दावतों का दौर चल रहा है।
दिन भर चला दावतों का दौर
ईद की नमाज के बाद शहर भर में दावतों का दौर चल रहा है। शहर की मुस्लिम बस्ती में लोगों का लगातार आना जाना रहा। इस खास दिन लोगों ने सेवई के साथ ही पकवानों का भी लुत्फ लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से इंतजामिया कमेटी के सदर शाहिद अहमद खान ,हाजी जाहिद अहमद खान,हाजी सलीम तिगाला,हाजी अफजल रिज़वी,शाहिद तिगाला, दाऊद खान, इमरान खान,बाबा खान,खलील अहमद खान,फुरकान खान,सुभान खान,समीर खान,अकबर तिगाला सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम जमात के लोग शामिल हुए।