वही जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षा के आयोजन हेतु 173 हाईस्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया इसके अलावा जिले के 33 निजी स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए इस बार कुल 206 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। 11 उड़नदस्ता टीम भी बनाई गई है। वही इस बार संबंधित शासकीय स्कूल के ही प्राचार्य केंद्राध्यक्ष होंगे। इसके अलावा निजी स्कूलों में वरिष्ठ व्याख्याताओं को केंद्राध्यक्ष बनाकर भेजा जाएगा। इस वर्ष 10वीं में 12 हजार 460 बच्चे और 12वीं में 10 हजार 622 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से 12 बजकर 15 तक होगा।
2 साल बाद फिर होंगे ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा.. शिक्षा विभाग की तैयारी..जिले में इतने केंद्रों में होंगे परीक्षा…
बालोद- आगामी 2 और 3 मार्च से शुरू होने जा रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय बालोद स्थित आदर्श शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने समन्वयक केंद्र से गुरुवार को प्रश्न पत्र और अंशर शीट का वितरण किया गया। जहां से डौंडी, गुंडरदेही और डौंडीलोहारा विकासखण्ड अंतर्गत 68 परीक्षा केंद्रों के लिए कड़ी सुरक्षा में गोपनीय सामग्रियों को बस के माध्यम से सुरक्षित सम्बन्धित थाने में भेजा गया।बोर्ड परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी बनाये गए रामसिंह ठाकुर ने बताया कि बसों के जरिये प्रश्न पत्रों को सम्बन्धित थाने में सुरक्षित रखा जाएगा। परीक्षा तिथि को केंद्राध्यक्ष द्वारा थाने से सुरक्षित पश्न पत्रों को निकालकर केंद्रों में वितरण किया जाएगा।