प्रदेश रूचि

ईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रमसीएम साय ने एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबलों को दी बधाई….बोले छत्तीसगढ़ में भय से भरोसे की ओर बदल रहा है बस्तरपीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर… बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल…. 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन


*SP के निर्देश – गांजा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई : :…..छोटे , बड़े पैकेट बनाकर कार के हेडलाइट और डेस्कबोर्ड के अंदर रख उड़ीसा से UP जा रहे थे तस्कर…….तभी पुलिस ने दो को दबोचा,21 लाख से भी अधिक कीमत के गांजा , कार ,मोबाइल और कैश जप्त…!*

 

धमतरी….. एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण की रोकथाम करने समय-समय पर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है ।
अति.पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक रणसिंह के एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर० के० मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग द्वारा दिनांक 17.02.2022 को नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा के तरफ से आते एक सफेद रंग की मारूती सुजुकी कार क्र. DL 3 CAU 1548 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले पुछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी तब उनका नाम पुछने पर * *आरोपी* 01.तहसीन त्यागी पिता सनव्वर त्यागी उम्र 27
वर्ष साकिन हीरापारी बरला थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर (उ०प्र०) *02*. काहिद त्यागी पिता इंतजार त्यागी उम्र 24 वर्ष साकिन हीरापारी बरला थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर (उ०प्र०) का होना बताये कार की तलाशी लेने पर कार के बेकलाईट के अंदर एवं कार के डेसबोर्ड के अंदर अलग अलग छोटे बडे पैकेट में मादक पदार्थ गांजा को बडी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था उक्त गांजा कुल 85 किलो 750 ग्राम किमती करीबन 1710000/- रूपया मिला,तथा एक सफेद मारूती सुजुकी कार सहित जुमला किमती करीबन *2121000/-* रूपया को जप्त किया गया। पुछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि वे उडिसा जयपुर से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे थे
आरोपीयों के विरूद्ध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट का कार्यवाही किया जाकर आरोपीयों को न्यायिक
रिमांड पर भेजा गया है ।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी श्री युगलकिशोर नाग प्रआर भोजराम साहू ,सौरभ पटेल आरक्षक
दीपक कुमार साहू ,गुलशन घुव, हरिश नेताम, किशन सोनकर पुनर्सिंग साहू . हरीश कावडे ,
टिकेश मरकाम , टेमनलाल साहू ,भुवन भक्ता सहायक आरक्षक भारत बंजारा का सराहनीय योगदान
रहा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!