*30 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 6,00,000/- रूपये ( छः लाख रूपये ) एंव परिवहन में प्रयुक्त वाहन मारूती ब्रेजा कार कीमती 8,00,000 रूपये , जुमला किमती 14,00,000 रू ० ( चौदह लाख रूपये )*
*पुलिस अधीक्षक धमतरी निर्देश पर सीमावर्ती थानों में लगातार अवैध शराब, गांजे,धान परिवहन एवं अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार नाकेबंदी कर की जा रही है चेकिंग*
धमतरी….पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण की रोकथाम करने समय समय पर समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
*संक्षिप्त विवरण* इस प्रकार है कि आज दिनांक 17.02.2022 को हमराह स्टाफ के घठुला की ओर देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि जरिये मुखवीर सूचना मिला की दो व्यक्ति एक सफेद रंग एक सफेद रंग का मारुती ब्रेजा कार कमांक MH 12 RF 9595 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बोराई से सिहावा की आने की सूचना पर रतावा लक्की ढाबा के पास बोराई – सिहावा मार्ग पर हमराह स्टाफ गवाहों के नाकेबंदी कर उक्त वाहन को रोकने पर हाथ देकर इशारा कर रूकवाने पर वाहन के वाहन के ड्रायवर सीट में वाहन चला रहे व्यक्ति एंव सामने सीट में बैठे एक अन्य व्यक्ति वाहन से उतर कर जंगल की ओर भाग गये। आसपास पता तलाश किये , वाहन चालक एंव अन्य व्यक्ति का पता नहीं चला वाहन की तलाशी लेने पर 02 बोरियों में पेकिंग किया हुआ कुल वजनी 30 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 6,00,000 रूपये ( छः लाख रूपये ) एंव परिवहन में प्रयुक्त वाहन मारूती ब्रेजा कार क्रमांक MH 12 RF 9595 जिसका चेचिस नंबर MA3NYFB1SJK460483 इंजन नंबर D13A 5743817 सामने हल्का क्षतिग्रस्त कीमती 8,00,000 रूपये , जुमला किमती 14,00,000 रू ० ( चौदह लाख रूपये ) समक्ष गवाहन मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
मारुती कार ब्रेजा क ० MH 12 RF9595 के चालक एंव एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध देहाती नालसी पंजीबद्ध कर थाना आकर असल अपराध क ० 34 / 2022 धारा 20 ( ख ) ( ii ) ( ग ) नारकोटिक एक्ट पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त जप्त वाहन के रजिस्ट्रेशन एवं इंजन,चेचिस नंबर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है…