धमतरी….नगरी अधिवक्ता संघ के द्वारा स्टेट बार कौंसिल छत्तीसगढ़ के आह्वाहन पर रायगढ़ में घटित घटना के संबंध में रोष व्यक्त करते हुए आज दिनांक 15/02/2022को काली पट्टी लगा कर कार्य किया गया, आज सुबह पूरे गेट पर ही ताला लगा दिए जाने पर अधिवतकाओ एवम कर्मचारी में विवाद होने लगा, कलेक्टर साहब एवम एसडीएम सर के सहयोग से गेट को खोला गया, जिसके बाद सभी अधिवतकाओं ने रायगढ़ में कुछ अधिवक्ताओं के विरुद्ध किए गए झूठे मामले का विरोध कर काली पट्टी लगा काम किया गया, एवम राजस्व न्यायालयों में बढ़ते घूसखोरी का एकमत हो कर विरोध किया एवम एकमत हो कर अब से कार्य समय में उपस्थिति रहने के लिए एवम किसी भी प्रकार के लेनदेन का विरोध करने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया। एवम घटना के संबंध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया एवम रायगढ़ अधिवक्ता संघ को समर्थन में पत्र भेजा गया एवम अन्य विभाग में घटना के विरोध में पत्र लिखा गया उपरोक्त बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चित्रभानु तेजस, सचिव दुष्यंत कौशल एवम अन्य पदाधिकारी कुशाल चंद जैन, तेज बहादुर अग्रवाल, मारूत कुमार गंजीर,मुकेश साहू,दीपक सोनी,सुरेश साहू,जागेश सोलंके, सुरेश कुमार साहू, दिलीप शर्मा,फारुख लोहनी, आरपी साहू,मनोज ठाकुर,राजेंद्र प्रसाद मिश्रा,मुकेश सेमरे, खिलेंद्र सुरेशा,तुलसी राम साहू, अभिषेक जैन, पुष्पेन्द्र साहू,प्रमोद साहू उपस्थित थे,