बालोद- छत्तीसगढ़ सरकार ने इसी सप्ताह से सोमवार से 5डे वर्किंग व शनिवार अवकाश की घोषणा की है..इस बीच राज्य सरकार के घोषणा के पहले शनिवार को ही बालोद जिले के नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी पी.के.एस बघेल द्वारा जिले के सभी शासकीय हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक विवेकानंद सभागार में रखी गई। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी व कर्मचारियों के सेवा अभिलेख पूर्ण करें हाई स्कूल / हायर सेके बोर्ड परीक्षा 2022 में सभी संस्था प्रमुख अपनी शाला में केंद्राध्यक्ष होंगे तथा नजदीक की नीजि शालाओं में व्याख्याता / एल.बी. को केन्द्राध्यक्ष बनाया जाएगा। उन्होनें अधिकारी / कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के 6 माह पूर्व पेंशन एवं अन्य देय स्वत्वों की कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जावें। ताकि सेवानिवृत्त होने की तिथि में संबंधित सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी को बिदाई दिवस को पी.पी.ओ. आदेश प्रदान किया जा सके।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने शालाओं में अध्ययनरत 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 टीकाकारण प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों को बूस्टर डोज लगवाने हेतु प्रेरित करने को कहा । समस्त वित्तीय अभिलेखों की नियमानुसार संधारण करने, अनुशासन का पालन करते हुए निर्धारित शाला समय में सभी शिक्षकों / कर्मचारियों को उपस्थित रहने, पी.एफ. एम. एस. के माध्यम से शासन द्वारा प्राप्त राशि का व्यय करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। गणित एवं विज्ञान ओलम्पियाड 25 फरवरी आयोजित होना है। छात्र-छात्राओं को अभिरूचि के अनुसार गणित एवं विज्ञान विषय लेने हेतु प्रेरित करें ताकि भविष्य में अपने कैरियर बनाने हेतु विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा एवं एन.डी.ए. की तैयारी कर सकें। बैठक में अनुराग त्रिवेदी डीएमसी , डी.पी. कोसरे ए.डी.पी.ओ. एवं आरआर. कृदत्त एपीसी उपस्थित थे।