प्रदेश रूचि

छग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम….जिपं.अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा प्रधानमंत्री हर गरीबों के सपनों को पूरा कर रहेईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबर


*ब्रेकिंग :…उड़ीसा के कोरापुट से रायपुर जा रहे गांजा तस्करों को पुलिस ने धरा…..45 किलो गांजा,एक कार ,तीन मोबाइल और5 हजार नगद जप्त…!*

 

धमतरी……धमतरी के बोराई पुलिस ने तीन आरोपियों के पास से 45 किलो गांजा , एक हुंडई कंपनी के कार HR 26 AW 5387 ,तीन मोबाइल जप्त कर 5 हजार नगद बरामद कर किया है…..जिसकी कुल अनुमानित कीमत 1326000 बताया जा रहा है…दरसअल बोराई जांच नाका पर वाहन की चेकिंग कर रही थी तभी कार में सवार तीन लोग उड़ीसा की तरफ से बोराई चेक पॉइंट पर पहुँचे जिनकी गतिविधि संदिग्ध लग रही थी… बोराई थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग के नेतृत्व में जांच नाका पर तैनात जवानों ने कार की तलाशी ली तभी कार के पिछले सीट के पीछे 6 पैकेट गांजा रखा हुआ था….फिरहाल इस मामले में पुलिस साधन साहा, 38 वर्ष निवासी पंगाम थाना मातली जिला मलकानगिरी उड़ीसा,मनोज कुमार मिश्रा 20 वर्ष निवासी कतपवार सीधी, राजेन्द्र जायसवाल 21 वर्ष निवासी कतपवार जिला सीधी के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है…..बता दे की उड़ीसा से बोराई मार्ग पर लगातार गांजा तस्करी की खबरे मिलती रहती है… वहीँ अभी कुछ दिन पहले एसपी प्रशांत ठाकुर बोराई थाना इलाके में पहुँचकर अवैध गांजा तस्करी ,अवैध शराब बिक्री और अवैध धान परिवहन को लेकर सख्त निर्देश दिए थे…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!