धमतरी……धमतरी के बोराई पुलिस ने तीन आरोपियों के पास से 45 किलो गांजा , एक हुंडई कंपनी के कार HR 26 AW 5387 ,तीन मोबाइल जप्त कर 5 हजार नगद बरामद कर किया है…..जिसकी कुल अनुमानित कीमत 1326000 बताया जा रहा है…दरसअल बोराई जांच नाका पर वाहन की चेकिंग कर रही थी तभी कार में सवार तीन लोग उड़ीसा की तरफ से बोराई चेक पॉइंट पर पहुँचे जिनकी गतिविधि संदिग्ध लग रही थी… बोराई थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग के नेतृत्व में जांच नाका पर तैनात जवानों ने कार की तलाशी ली तभी कार के पिछले सीट के पीछे 6 पैकेट गांजा रखा हुआ था….फिरहाल इस मामले में पुलिस साधन साहा, 38 वर्ष निवासी पंगाम थाना मातली जिला मलकानगिरी उड़ीसा,मनोज कुमार मिश्रा 20 वर्ष निवासी कतपवार सीधी, राजेन्द्र जायसवाल 21 वर्ष निवासी कतपवार जिला सीधी के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है…..बता दे की उड़ीसा से बोराई मार्ग पर लगातार गांजा तस्करी की खबरे मिलती रहती है… वहीँ अभी कुछ दिन पहले एसपी प्रशांत ठाकुर बोराई थाना इलाके में पहुँचकर अवैध गांजा तस्करी ,अवैध शराब बिक्री और अवैध धान परिवहन को लेकर सख्त निर्देश दिए थे…..