प्रदेश रूचि

चैत्र नवरात्रि पर इस सेवा समिति द्वारा किया जायेगा निशुल्क प्रसादी का आयोजन…..पिछले साल 52 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे इस पंडाल परजल्द होगा महावीर वाटिका का कायाकल्प….वाटिका की दुर्दशा पर बोले नपाध्यक्षजल सरंक्षण:- कलेक्टर पहुंचे गुण्डरदेही ब्लाक के भाठागांव (बी)….जल जतन अभियान के कार्यों का लिया जायजा…इन कामों का किया अवलोकनबालोद जिले के इस किसान की फसल भारत के अलग अलग राज्यो सहित नेपाल तक जाती है..कलेक्टर ने इस किसान के फसलों का लिया जायजा.. ईधर किसान ने कलेक्टर से कहा………“देश का प्रकृति परीक्षण” अभियान का प्रथम चरणः छत्तीसगढ़ राज्य को मिला पूरे देश में तीसरा स्थान ..सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई


*श्रृंगी ऋषि विकास समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र धेनुसेवक ,टीकम बने सचिव , बोले…..तपोभूमि की विकास मे कोई कसर नहीं छोडूंगा…!*

 

धमतरी……मंगलवार को श्री श्रृंगी ऋषि विकास समिति सिहावा की आवश्यक बैठक सिहावा में बजे रखा गया जिसमें आसपास गांव के वरिष्ठजनो को भी आमंत्रित किया । बैठक मेंं पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर नये पदाधिकारियो का चयन सर्व सम्मति से किया गया जिसमें शैलेन्द्र धेनुसेवक अध्यक्ष, तुकाराम साहू, योगेंद्र ठाकुर, भगत मनहरे उपाध्यक्ष, सचिव टीकमसिंह धुव, सहसचिव अनिल पटेल, कोषाध्यक्ष, यशवंत नाग को बनाया गया । तदोपरांत समिति के पूर्व सदस्यों द्वारा कार्यभार नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सभापति के समझ दिया गया । वहीं अध्यक्ष शैलेंद्र धेनुसेवक ने अपने उद्बोधन मे कहा…
मुझे जिम्मेदारी के लायक समझने के लिये सभी का धन्यवाद देते हुये कहा कि दुर्लभ लोगों को भगवान की सेवा करने का अवसर मिलता है मै भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने का प्रयत्न करूंगा तथा बाबा जी की सेवा समर्पित भाव से करने कि कोशिश करुंगा। इस दौरान बैठक मे विजय निषाद, ग्राम पटेल राजेश यदु, नारायण पटेल, अंजोर सिंह निषाद, देवब्रत गौतम, संजय सारथी, भोला प्रजापति, अशोक पटेल, झाड़ू राम पटेल, बिंदु यादव, दीपक यदु, भवानी सिंह धुव, रमेश यदु, योगेंद्र नाग, मनीष पटेल, भूपेश कश्यप, महेश प्रजापति, शुभम निषाद, देवीराम निषाद, कपील पटेल, रविकांत पटेल, दीपक पटेल, दीपक नाग, पुखराज नाग, पप्पू यादव, विक्की शांडिल्य, संजय सारथी, केशव पटेल, विनोद पटेल, संदीप शांडिल्य, राजु पटेल, दुर्गेश पटेल, बरतिया राम साहू, बलदाऊ साहू, ईश्वर दास वैष्णव, नारायण दास वैष्णव, अमित प्रजापति, मोनू यदु, प्रकाश प्रजापति सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित हुये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!