बालोद-बालोद जिला रेत परिवहन संध की बैठक बुधवार को झलमला स्थित गंगा मैया प्रांगण में रखी गई।जिसमें जिले के सभी सदस्यों ने सर्वसम्म्मति से अध्यक्ष गौतम गुप्ता,उपाध्यक्ष राजेश चुरेन्द्र, कोषाध्यक्ष प्रभात जैन व सचिव लीलाराम साहू को बनाए गए।बैठक में जिले के हाइवा मालिको ने रेत परिवहन में घाटे होने को लेकर रेत परिवहन के कीमत को लेकर विरोध किया है।हाइवा मालिको ने रेत परिवहन सबंधी मूल्य को निर्धारित कर रेत परिवहन को सुचारू रूप से रखने की मांग शासन से किया है। हाइवा मालिको ने बताया कि रेत के घाट में लोडिंग के कीमत अधिक होने के कारण रेत का दाम बड़ा हुआ है जिसके चलते हाइवा मालिको को नुकसान उठाना पड़ रहा है।इस लिए मालिको ने अपनी हाइवा को खड़ी कर दिए है।हाइवा मालिको की गाड़ी खड़ी होने के बाद भी ड्राइवर का वेतन दे रहे है जिससे मालिको की हालत दयनीय हो गया है। बैठक में ज्ञानचंद साहू,तेजराम,गन्नू,खोमेश दामले,आशीष चंदेल,अतहर बक्स,योगेश साहू,नीलकंठ साहू,महेश राम,पप्पू साहू,प्रभात जैन,नमन जैन,संतोष बारले सहित जिले भर के हाइवा मालिक उपस्थित थे।