प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


केंद्रीय वित्तमंत्री ने 2022 का आम बजट किया पेश एक साल में 25 हजार किमी एनएच सड़क डाकघरों को डिजिटल बनाने बच्चो को शिक्षा देने 200 नए चैनल की शुरुआत सहित किसानों के लिए भी यह बजट कितना खास रहा

 

नईदिल्ली- आज बजट (Union Budget 2022) में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने घोषणा की है कि अगले एक साल में देशभर में 25000 किमी.  नेशलन हाईवे (National Highways) तैयार किए जाएंगे, जिससे लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा. इसके साथ ही देशभर में 7 नए रोपवे बनाए जाएंगे. ये रोपवे (ropeway) उन स्थानों पर बनाए जाएंगे, जहां पर मेट्रो को आपसे में लिंक किया जा सकेगा. इसमें 20000 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा अमृत काल के दौरान, हमारी सरकार का लक्ष्य इंडिया@100 के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में निर्धारित दृष्टिकोण को प्राप्त करना है #AatmaNirbharBharat को प्राप्त करने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना को उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली है केंद्रीय वित्त मंत्री ने बताया कि मौजूदा वर्ष में भारत की विकास दर 9.27 फीसदी रहने का अनुमान है, यह विकास दर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है  चालू वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर 9.2% रहने का अनुमान है, जो सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है ,वित्त मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री @narendramodi द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में निर्धारित दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए यह बजट India@75 को India@100 तक ले जाने पर केंद्रित है,

#AatmanirbharBharatKaBudget #Budget2022

देखिये केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए बजट का अंश

https://t.co/z0Q2prOZiV

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!