नईदिल्ली- आज बजट (Union Budget 2022) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने घोषणा की है कि अगले एक साल में देशभर में 25000 किमी. नेशलन हाईवे (National Highways) तैयार किए जाएंगे, जिससे लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा. इसके साथ ही देशभर में 7 नए रोपवे बनाए जाएंगे. ये रोपवे (ropeway) उन स्थानों पर बनाए जाएंगे, जहां पर मेट्रो को आपसे में लिंक किया जा सकेगा. इसमें 20000 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा अमृत काल के दौरान, हमारी सरकार का लक्ष्य इंडिया@100 के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में निर्धारित दृष्टिकोण को प्राप्त करना है #AatmaNirbharBharat को प्राप्त करने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना को उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली है केंद्रीय वित्त मंत्री ने बताया कि मौजूदा वर्ष में भारत की विकास दर 9.27 फीसदी रहने का अनुमान है, यह विकास दर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है चालू वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर 9.2% रहने का अनुमान है, जो सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है ,वित्त मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री @narendramodi द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में निर्धारित दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए यह बजट India@75 को India@100 तक ले जाने पर केंद्रित है,
#AatmanirbharBharatKaBudget #Budget2022
देखिये केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए बजट का अंश
https://t.co/z0Q2prOZiV