प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*वनांचल वासियों का हाल जानने उनके घर पहुँचे BJP किसान मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री,दूर संचार निगम के सदस्य… और मंडल अध्यक्ष,………हाथियों द्वारा तबाह किये स्थल का किये निरीक्षण…….किसानों का हाल जाना, किये ये मांग…!*

 

धमतरी……जिले के अंतिम छोर पर घुटकेल बोराई क्षेत्र टाईगर रिजर्व के जंगल में हाथियों का आतंक लगातार जारी है…जिसको लेकर वहां के वनांचल वासियों में काफी दहशत है…क्योंकि देर रात हाथियों का दल पहुँचकर किसान के घर और लगाए गए ,सब्जी ,गन्ना और बांस की फसलों को तबाह कर दिया… जिसको लेकर किसान काफी चिंतित है ,क्योंकि जिस आशियाने को किसान अपने मेहनत से खड़ा किया था, और जिस फसल के भरोसे वो अपना गुजारा करते है उन्हें गजराज के दलों ने पल में तहस नहस कर दिया… हालांकि वन विभाग के अधिकारी ने कहा है कि हमारी टीम लगातार हाथियों पर नजर बनायी हुई है, और प्रावधान के अनुसार मुआवजा भी दिया जाएगा ….इधर किसानों की तकलीफ देख राष्ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा पिंकी शिवराज शाह भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं दूरसंचार निगम के सदस्य राजेंद्र गोलछा भारतीय जनता पार्टी बेलर मंडल के अध्यक्ष अकबर कश्यप ने आज नगरी के बेलर मंडल के अंतर्गत अंतिम छोर एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र बोरई, घुटकेल ढोढरीनडीही के पहुँचकर उन किसानों से मिले जिनके आशियाना और फसलों को हाथियों ने तबाह कर दिया है… मौके पर पहुँचकर किसान तीजू राम मरकाम,सुखराम मरकाम,महादेव मरकाम के बाड़ी एवं घर का निरीक्षण करते हुए किसानों को हाल जाना… साथ ही शासन से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित किसानों के मकान एवं बाड़ी में लगाए गए फसलों का जो नुकसान हुआ है उसका तत्काल मुआयना कर किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की जाए, वन विभाग को इन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। इस दौरान गोरखनाथ साहू तुलसीराम यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे…बता दे कि टाईगर रिजर्व के जंगल में एक शावक सहित 33 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!