धमतरी……जिले के अंतिम छोर पर घुटकेल बोराई क्षेत्र टाईगर रिजर्व के जंगल में हाथियों का आतंक लगातार जारी है…जिसको लेकर वहां के वनांचल वासियों में काफी दहशत है…क्योंकि देर रात हाथियों का दल पहुँचकर किसान के घर और लगाए गए ,सब्जी ,गन्ना और बांस की फसलों को तबाह कर दिया… जिसको लेकर किसान काफी चिंतित है ,क्योंकि जिस आशियाने को किसान अपने मेहनत से खड़ा किया था, और जिस फसल के भरोसे वो अपना गुजारा करते है उन्हें गजराज के दलों ने पल में तहस नहस कर दिया… हालांकि वन विभाग के अधिकारी ने कहा है कि हमारी टीम लगातार हाथियों पर नजर बनायी हुई है, और प्रावधान के अनुसार मुआवजा भी दिया जाएगा ….इधर किसानों की तकलीफ देख राष्ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा पिंकी शिवराज शाह भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं दूरसंचार निगम के सदस्य राजेंद्र गोलछा भारतीय जनता पार्टी बेलर मंडल के अध्यक्ष अकबर कश्यप ने आज नगरी के बेलर मंडल के अंतर्गत अंतिम छोर एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र बोरई, घुटकेल ढोढरीनडीही के पहुँचकर उन किसानों से मिले जिनके आशियाना और फसलों को हाथियों ने तबाह कर दिया है… मौके पर पहुँचकर किसान तीजू राम मरकाम,सुखराम मरकाम,महादेव मरकाम के बाड़ी एवं घर का निरीक्षण करते हुए किसानों को हाल जाना… साथ ही शासन से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित किसानों के मकान एवं बाड़ी में लगाए गए फसलों का जो नुकसान हुआ है उसका तत्काल मुआयना कर किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की जाए, वन विभाग को इन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। इस दौरान गोरखनाथ साहू तुलसीराम यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे…बता दे कि टाईगर रिजर्व के जंगल में एक शावक सहित 33 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है…..