बालोद जिले के गुरुर निवासी व छत्तीसगढ़ साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी का आकस्मिक निधन हो गया है अर्जुन हिरवानी जो कि राजनीतिक के साथ साथ सामाजिक रूप काफी सक्रिय थे और इसी के चलते बालोद जिला साहू समाज अध्यक्ष के बाद उन्हें साहू समाज के।प्रदेश अध्यक्ष भी चुना गया लेकिन आज अचानक अर्जुन हिरवानी के निधन की सूचना मिलते ही मानो शोक का लहर दौड़ पड़ा लगातार सोशल मीडिया में निधन के पोस्ट के अलावा अब सैकड़ो लोग अपने व्हाट्सएप फेसबुक स्टेटस में उनकी तस्वीर के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देते दिखाई दिए
आपको बतादे अर्जुन हिरवानी एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेकर अपने प्रतिभा और परिश्रम के बल पर उच्च शिक्षा प्राप्त कर शासकीय सेवा में जलसंसाधन विभाग के एस डी ओ के पद पर रहते हुए भी निरंतर समाज के दिन दुखी शोषित पीड़ित लोगो की सेवा में अग्रसर रहे !! बाद में समाज सेवा को ही प्रभु सेवा मानकर शासकीय नौकरी को त्याग कर पूरा जीवन समाज के लिए अर्पित कर दिया !! तो वही श्री हिरवानी एक अध्यक्ष के रूप में आपने सामाजिक समरसता ; नशामुक्त समाज के लिए सतत संघर्ष ; तथा धर्मांतरण के विरुद्ध जो संघर्ष का शंखनाद किया था जिसको लेकर भी उनकी अलग पहचान बनी थी
प्रदेश के अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/JlHS3VThVr5E5XrQDBoIwo
…….
https://chat.whatsapp.com/HNGUchPy7Dc9jJREekGuMC