प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


अतिक्रमण के खिलाफ़ यूथ कांग्रेस शभर अध्यक्ष का अल्टीमेटम..10 में कार्यवाही नही हुई तो करेंगे आंदोलन

बालोद -जिला मुख्यालय से लगे ग्राम झलमला स्थित प्रसन्न वाटिका के नाम से विकास श्री श्रीमाल ने डेढ़ एकड़ जमीन को कब्जे किए हुए 5 वर्ष हो गया है लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है।उक्त सरकारी जमीन में कब्जा खाली कराने की मांग को लेकर गुरुवार को शहर युवा काग्रेस अध्यक्ष साजन पटेल के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए 10 दिनों के अंदर कब्जे हुए जमीन को खाली नही कराया गया तो बालोद युवा काग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी प्रशासन को दिया है।बता दे युवा काग्रेस ने 7 जनवरी को कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर धोटीया चौक से लगा शासकीय वन क्षेत्र की भूमि पर अनाधिकृत रूप से धेरा डालकर निजी उपयोग करने वाले विकास श्रीश्रीमाल के खिलाफ अतिक्रमण का मामला दर्ज कर एवं शासकीय संपत्ति को अनाधिकृत रूप से उपयोग करने के संबंध में प्रकरण दर्ज कर उचित कार्यवाही करने तथा कब्जा से बेदखल करने की मांग किया गया था।

जमीन को कब्जा कर 3600 वर्गफीट में पक्का निर्माण कार्य का पंचनामा में हुआ खुलासा

युवा काग्रेस के शहर अध्यक्ष साजन पटेल द्वारा कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि एक तरफ छ.ग के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल गरीब लोगों को जमीन देने का काम कर रहे है और एक तरफ बालोद ब्लाक में झलमला स्थित प्रसंन्न वाटिका के नाम से (विकास श्रीश्रीमाल) खसरा क. 1233/1 रकबा 0.48 है. लगभग लगभग डेढ़ एकड जमीन को कब्जा कर लगभग 5 साल से उपर हो गया है। और इसकी शिकायत जब बालोद युथ कांग्रेस ने की तो जांच में पुरी जमीन पर कब्जा पाया गया और 3600 वर्ग फिट में पक्का मकान भी पाया गया और जिसका पंचनामा व सिमांकन भी हो चुका है। इस जमीन का कब्जा जल्द से जल्द खाली करवाकर दण्डनात्मक कार्यवाही की जावे। अगर 10 दिनों के अन्दर इस कब्जे को खाली नहीं कराया गया तो बालोद युथ कांग्रेस उग्र आनदोलन करने की चेतावनी प्रशासन को दिया है।

युवा काग्रेस ने 7 जनवरी को कलेक्टर को सौपे थे ज्ञापन

धोटीया चौक से लगा शासकीय वन क्षेत्र की भूमि पर अनाधिकृत रूप से धेरा डालकर निजी उपयोग करने वाले विकास श्रीश्रीमाल के खिलाफ अतिक्रमण का मामला दर्ज कर एवं शासकीय संपत्ति को अनाधिकृत रूप से उपयोग करने के संबंध में प्रकरण दर्ज कर उचित कार्यवाही करने तथा कब्जा से बेदखल किये जाने को लेकर 7 जनवरी को युवा काग्रेस के शहर अध्यक्ष साजन पटेल के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौपा था। युवा काग्रेस के शहर अध्यक्ष साजन पटेल द्वारा कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि विकास श्रीश्रीमाल पिता शंकरलाल निवासी सदर रोड बालोद में विगत कई वर्षों से ग्राम झलमला प.ह.नं.20 रा.नि.मं. झलमला के घोटिया चौक निजि वाटिका से लगा हुआ शासकीस वन भूमि खसरा नं. 1233/1 पर तार का घेरा डालकर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर अपना निजि उपयोग कर रहा है। उक्त अनाधिकृत भूमि पर कई किस्म के वृक्ष भी स्थित है शासन का उद्देश्य है पर्यावरण को साफ सुरक्षित रखने हेतु जंगल के वृक्षों को बचाना है तथा नया वृक्ष लगाना है किंतु इस प्रकार के भू माफिया द्वारा जंगल को बचाने के बजाए उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जा किया है इसलिए इनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही सख्ती से किया जाना जनहित में आवश्यक है।युवा काग्रेस ने उपरोक्त तथ्यों के आधार पर विकास श्रीश्रीमाल के खिलाफ अतिक्रमण का मामला दर्ज कर एवं शासकीय संपत्ति को अनाधिकृत रूप से उपयोग करने के संबंध में प्रकरण दर्ज कर उचित कार्यवाही करने और कब्जा से बेदखल किये जाने की मांग प्रशासन से किया गया था लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही करने पर युवा काग्रेस ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी प्रशासन को दिया है।

 

प्रदेशरूचि खबर के बाद पालिका की टीम मौके पर पहुंच काम को कराया बंद.. लेकिन सरकारी जमीन में अवैध निर्माण पर राजस्व की टीम का अब भी मौन सहमति जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!