बालोद- बालोद तहसील कार्यालय के आसपास इन दिनों लगातार अवैध कब्जा और अतिक्रमण का कार्य चल रहा है मामले को लेकर न राजस्व विभाग और न ही नगर पालिका ध्यान दे रहा है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिला मुख्यालय के ही तहसील कार्यालय और एसडीएम कार्यालय के पास ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय से लगे एक शासकीय भवन से सटाकर एक निर्माण कार्य किया जा रहा है इस निर्माण में न तो कोई कालम का उपयोग किया जा रहा नही कोई मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा जिससे प्रथम दृष्टया शंका हुई निश्चित यह निर्माण अवैध है लेकिन बड़ा सवाल यह भी की खुद तहसीलदार और एसडीएम जिस जगह के पास बैठे हो उस जगह अवैध निर्माण कैसे हो सकता है मामले का पतासाजी किया गया तो मिली जानकारी के अनुसार इस जगह को महिला स्वसहायता समूह द्वारा दाल भात सेंटर के नाम से मांग किया गया है लेकिन इस मामले में न तो कोई सरकारी प्रक्रिया हुई न ही जमीन का आबंटन हुआ लेकिन राजनीतिक सरंक्षण और अधिकारियों की मौन सहमति से इस जगह धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य जारी है मामले पर बालोद तहसीलदार परमेश्वर मंडावी से चर्चा करने पर बताया कि महिला स्वसहायता समूह द्वारा आवेदन आया है लेकिन इस संबंध में कोई आदेश जारी नही किया गया
पहले से ही दाल भात सेंटर स्वीकृत तो दूसरा कैसे
आपको बतादे तहसील कार्यालय के आसपास कुछ ऐसे भवन है जो कर्मचारी संगठन व अन्य शासकीय योजनाओं को संचालित करने के लिए आबंटित किया गया लेकिन इस भवनों को जिस उद्देश्य से आबंटित किया गया उन उद्देश्यों को दरकिनार कर अब इन भवनों को किराए पर देकर पैसे की वसूली की जा रही तो दुसरीं तरफ अब महिला स्वसहायता समूहो को रोजगार के नाम पर अवैध कब्जा किया जा रहा जबकि प्रशासन को ऐसे लोगो की भवनों को उनसे लेकर इन समूहों को आवंटित किया जाना चाहिए लेकिन कही न कही प्रशासन भी राजनीतिक दबावों के चलते ऐसे अवैध अतिक्रमण को रोकने व शासकीय संपत्ति का दुरुपयोग करने वालो पर शिकंजा कसने के बजाय मौन सहमति देते नजर आ रहे है बड़ा सवाल है कि क्या बालोद जिला राजस्व विभाग ऐसे लोगो पर कार्यवाही करेगी या यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा।