बालोद-बालोद ब्लाक के ग्राम पंचायत बेलमाण्ड के नवनिर्वाचित सरपंच पति द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए ग्रामीण कृषि अधिकारी व नोडल अधिकारी धान खरीदी केंद्र बेलमाण्ड ने 24 जनवरी को कलेक्टर ,उपसंचालक कृषि,जनपद सीईओ के नाम थाना प्रभारी से लिखित शिकायत किया है। थाना प्रभारी से लिखित शिकायत में ग्रामीण कृषि अधिकारी बेलमाण्ड क्षेत्र के महेंद्र साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत बेलमाण्ड की नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमति मधुलता यादव के पति चम्पालाल यादव के द्वारा मुझे 20 जनवरी को सम्पन्न हुये सरपंच चुनाव हेतु प्रचार करने के लिये मेरे उपर विगत 01 सप्ताह से दबाव डाला गया था।महेंद्र कुमार साहू ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के साथ ही बेलमाण्ड में धान खरीदी एवं गौठान का नोडल अधिकारी हूं । जिसके कारण ग्रामीण एवं कृषक मेरे सतत् संपर्क में रहते हैं । इसलिये मैंने चुनाव प्रचार हेतु मना करने पर मतदान के दिन ही सरपंच पति ने स्वयं मुझे शराब पीने व खाना खाने के लिये घर बुलाया था । सरपँच चुनाव का प्रचार नहीं करने पर गाली गलौच किया ।
सरपँच पति ने गाली गलौज कर देख लेने की धमकी वाला वीडियो है मेरे पास
महेंद्र साहू ने बताया कि 23 जनवरी को मेरे मो. नं.9******59 पर फोन कर सरपंच पति ने गाली गलौज करते हुए दम है तो बेलमाण्ड आ कर दिखाने और देख लेने की धमकी दिया गया जिसकी कॉल रिकार्डिंग मेरे पास मौजूद है। सरपंच पति एवं उनके दो अन्य साथी मुझे डराने धमकाने की बात कर मुझे महिला छेडखानी एवं रूपयों की मांग के केश में अंदर कराने की बात कही गई जिसमे पंचायत सचिव श्यामलाल निषाद का पुरा सहयोग सरपंच पति के साथ रहा है चुनाव प्रचार में भी इन लोगों ने शराब, खाना, साड़ी का वितरण ग्राम में किया गया है ।