बालोद आ जा सेवा सह समिति मर्या. जेवरतला में 30 जुलाई 19 को ऋण मांफी तिहार का आयोजन किया गया था, जिसमे थामन साहू जनपद पंचायत डौंडी लोहरा मुख्य अतिथि थे, कार्यक्रम खत्म होने के बाद, एक कुत्ता के गले में हार डाल कर भृत्य सोमेश्वर साहू के मोबाईल से फोटो लेकर और ऋण मुक्ति तिहार के मुख्य अतिथि लिख कर, व्हाट्सएप में वायलर करने के आरोप में उक्त भृत्य को पद से सेवामुक्त कर दिया गया था, जबकि इस संबंध में उक्त अपवादित घटना की जांच दो बार उपपंजीयक बालोद के निर्देश में किया गया था, जिसमे यह प्रमाणित हुआ था कि कार्यक्रम के बाद अपने मोबाईल को टेबल पर रख कर समान एकत्र कर रहा था इसी दरमयान अन्य कर्मचारी धनेश्वर ठाकुर के द्वारा सोमेश्वर के मोबाइल से उपरोक्त घटना को अंजाम दिया था, इस कारण जांच अधिकारी के द्वारा सोमेश्वर साहू को उक्त घटना के लिये दोषी नही पाया था, उसके बाद भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उन्हें भृत्य पद से सेवामुक्त कर दिया गया था, जिसके विरुद्ध अपने अधिवक्ता भेषकुमार साहू के माध्यम से उपपंजीयक सहकारी संस्था बालोद के समक्ष अपील करने पर सम्बंधित संस्थान को आदेशित किया गया था कि, सोमेश्वर साहू को भृत्य के पद पर बहाल कर वेतन का 50% सेवा से मुक्ति दिनांक से अदा करें, उसके बाद भी आज तक उक्त समिति के द्वारा सेवा में।तो बहाल कर दिया पर वेतन का भुगतान नही किया है और सेवा से पुनः पृथक करने का षडयंत्र किया जा रहा, जिससे भृत्य मानसिक और शारीरिक रूप से टूट गया है, परिवार के समक्ष गंभीर आर्थिक समस्या पैदा होने के कारण दर दर की ठोकर खाने के लिये मजबूर होने पर उपपंजीयक के समक्ष अध्यक्ष और संचालक मंडल को भंग कर अवमानना की कार्यवाही कर सिविल जेल भेजने की मांग की है…जिससे संचालक मंडल में दहशत का माहौल बना हुआ,..गांव में चर्चा जोरों से कगक रही है
- Home
- आ.जा सेवा सह समिति मर्या. जेवरतला के अध्यक्ष और संचालक मंडल कर रहे हैं कोर्ट के आदेश की अवमानना जिसके कारण भृत्य दर दर की ठोकर खाने को मजबूर