प्रदेश रूचि


बालोद से लगे हीरापुर एनीकट में मिला बुजुर्ग की लाश…4 दिनों से घर से था लापता…मौके पर पहुंच जांच में जुटी पुलिस

बालोद-जिला मुख्यालय से लगें ग्राम हीरापुर तांदुला नहर एनीकेट में एक बुजुर्ग की लाश मिली है। उक्त बुजुर्ग देवारभाट का चरवाहा बताया जा रहा है जिसका पिछले चार दिनों से लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने रविवार को थाने में दर्ज कराया है।जानकारी के अनुसार देवारभाट निवासी एक बुजुर्ग अपने भैस को धोने के लिए हीरापुर के एनीकेट में गया था।जहाँ पर कपड़ा उतारकर पानी के जलकुंभी मे फस गया जिससे वह बाहर नही निकल पाए और उसकी मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश को बाहर निकाला गया ।मृतक का पहचान पहल सिंह पिता चैन सिंह उम्र51 वर्ष देवारभाट के रूप में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!