बालोद-बालोद जिले में आज कोरोना बम फूटा है। जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर में आज जिले में 66 कोरोना मरीज पाए गए है। वही गुंडरदेही ब्लाक के राहुद के 22 वर्षीय युवती का दुर्ग के एक निजी अस्पताल में निधन हो गई है। एक साथ कोरोना के मरीज पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि गुरुवार को ही जिले में 66 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 205 हो गई है। जिले में सबसे ज्यादा डोंडी ब्लाक में 23 मरीज पाए गए, बालोद ब्लाक में 21,डोंडीलोहारा ब्लाक में 8,गुरुर में 8, गुंडरदेही में 6 कोरोना मरीज पाए गए। जबकि बुधवार को 9 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है।बुधवार को 1275 लोगो की जांच किया गया जिसमें से 66 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए।धर में रहकर इलाज कर रहे लोगो की सख्या 198 है और केवल 4 मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती है।