बालोद-बालोद जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसके अलावा स्कूली बच्चे भी इसके शिकार हो रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक यहां पर स्कूल, कॉलेजों को बंद नहीं किया है। जिले में एक दिन के अंदर ही 5 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण के खतरे को देखते हुए बहुत से अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कतरा रहे है ।बच्चों के अभिभावकों ने सरकार से ऑनलाइन क्लास शुरू करने की अपील की है। बता दें कि बालोद जिला में सोमवार (3 जनवरी) से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है।
जिले में शुक्रवार को पांच बच्चे मिले कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमण की वजह से छोटे बच्चे भी बीमार हो रहे हैं। शुक्रवार को में 5 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी उम्र 4 से 12 वर्ष के बीच है।बालोद ब्लाक के दो बच्चे 12 वर्षीय व 7 वर्षीय, डोंडी ब्लाक के 4 वर्षीय और डोंडीलोहारा ब्लाक के दो बच्चे 12 वर्षीय व 8 वर्षीय बच्चे को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। शनिवार की रात को जिले में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। जिसमे 16 व 18 वर्ष के स्कूली बच्चे भी शामिल है जिसके बाद अब स्कूल संचालन को लेकर सवाल उठने लगे है