बालोद- प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले के बाद बालोद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही गुडाखू, तंबाखू पान मसालों में रोक लगने की भी संभावना को देखते हुए जिला मुख्यालय में इसकी कालाबाजारी भी शुरू होने की खबर 7 जनवरी के अंक में प्रदेश रुचि के वेबपोर्टल में प्रमुखता से प्रकाशित करने बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था जिसके बाद गुंडरदेही के एसडीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग नाप तौल विभाग व पुलिस की सयुक्त टीम शनिवार को गुंडरदेही स्थित देशमुख पान पैलेस में एक पेटी गुड़ाखु जब्त कर 20 हजार रुपये की चलानी कार्यवाही किया गया ।पान दुकान में छापेमार कार्यवाही करने की जानकारी लगते ही गुंडरदेही नगर के व्यपारियो में हड़कंप मच गया है।
- Home
- प्रदेशरूचि खबर का दिखा असर..जिले के गुंडरदेही में ज्यादा दाम पर गुड़ाखु बेचने वाले व्यापारी पर 20 हजार की चालानी कार्यवाही.. लेकिन जिले के अन्य जगहों पर अब भी कालाबाजारी जारी..