शासकीस वन भूमि खसरा नं. 1233/1 पर तार का घेरा डालकर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर अपना निजि उपयोग कर रहा है। उक्त अनाधिकृत भूमि पर कई किस्म के वृक्ष भी स्थित है शासन का उद्देश्य है पर्यावरण को साफ सुरक्षित रखने हेतु जंगल के वृक्षों को बचाना है तथा नया वृक्ष लगाना है किंतु इस प्रकार के भू माफिया द्वारा जंगल को बचाने के बजाए उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जा किया है इसलिए इनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही सख्ती से किया जाना जनहित में आवश्यक है।युवा काग्रेस ने उपरोक्त तथ्यों के आधार पर विकास श्रीश्रीमाल के खिलाफ अतिक्रमण का मामला दर्ज कर एवं शासकीय संपत्ति को अनाधिकृत रूप से उपयोग करने के संबंध में प्रकरण दर्ज कर उचित कार्यवाही करने और कब्जा से बेदखल किये जाने की मांग प्रशासन से किया है।
*बालोद शहर के नामचीन ज्वेलरी व्यापारी के खिलाफ कलेक्ट्रेट में हुई शिकायत..शासकीय जमीन दबाने का आरोप..कौन है ये ज्वेलरी व्यवसाई… पढ़े पूरी खबर*
बालोद- धोटीया चौक से लगा शासकीय वन क्षेत्र की भूमि पर अनाधिकृत रूप से धेरा डालकर निजी उपयोग करने वाले विकास श्रीश्रीमाल के खिलाफ अतिक्रमण का मामला दर्ज कर एवं शासकीय संपत्ति को अनाधिकृत रूप से उपयोग करने के संबंध में प्रकरण दर्ज कर उचित कार्यवाही करने तथा कब्जा से बेदखल किये जाने को लेकर शुक्रवार को युवा काग्रेस के शहर अध्यक्ष साजन पटेल के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। युवा काग्रेस के शहर अध्यक्ष साजन पटेल द्वारा कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि विकास श्रीश्रीमाल पिता शंकरलाल निवासी सदर रोड बालोद में विगत कई वर्षों से ग्राम झलमला प.ह.नं.20 रा.नि.मं. झलमला के घोटिया चौक निजि वाटिका से लगा हुआ