प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*नवपदस्थ SP प्रशांत ठाकुर ने किया पदभार ग्रहण….. पुलिस राजपत्रित अधिकारियों से लिए भौगोलिक पृष्ठभूमि व अन्य विषयों के लिए जानकारी…..!*

 

धमतरी…..आज नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर(भा.पु.से.) ने धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक पदभार ग्रहण किया गया…प्रशांत ठाकुर राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं, जो पूर्व में पुलिस अधीक्षक दुर्ग, बलौदाबाजार, बेमेतरा,जशपुर के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं…..कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना-चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया। इसी क्रम में बैठक लेते हुए अच्छी पुलिसिंग को लेकर प्राथमिकताओं के बारे में उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल,उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर.के.मिश्रा, एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह,रक्षित निरीक्षक के. देव राजू,थाना प्रभारी धमतरी ,रुद्री, अर्जुनी,अकलाडोंगरी सायबर,शिकायत प्रभारी, स्टेनो अखिलेश शुक्ला, स्थापना प्रभारी लक्ष्मी ध्रुव, वेतन लिपिक सनत वर्मा एवं जिले के प्रभारी सहित जिला पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। जिला धमतरी के नये पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.)के आगमन पर उनको सलामी दी गई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!