धमतरी…..ऐतिहासिक कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की बैठक ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।बैठक में मन्दिर प्रांगण व मेला स्थल के विकास के लिये विभिन्न निर्णय लिया गया ।तदुपरांत ट्रस्टियो ने देऊर पारा सिहावा मार्ग पर मनरेगा द्वारा निर्मित कर्णेश्वर मन्दिर पहुंच मार्ग व वाहन पार्किंग स्थल का जायजा लिया।बढ़ते कोरोना के चलते कर्णेश्वर मेला महोत्सव की तैयारियों को अभी स्थगित रखते हुए आगामी 30 जनवरी को पुनः ट्रस्ट की बैठक आहूत किया जाना प्रस्तावित किया गया जिसमे मेला महोत्सव पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
बैठक में पिछले मेला महोत्सव के दौरान प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के समक्ष की गई मांगे जो स्वीकृति के बाद अभी मूर्तरूप ले रही है उसकी समीक्षा करते हुए कर्णेश्वर मेला व्यवस्था के लिए शासन द्वारा ग्राम सभा छिपली पारा को आबंटित भूमि व ट्रस्ट की भूमि का सीमांकन तथा मन्दिर परिसर का रंग रोगन व साफ सफाई कराने का निर्णय लिया गया ।मेला स्थल व ग्राम में पेयजल की सुविधा बढ़ाने महानदी के निकट वाटर फिल्टर प्लांट हेतु शासन को प्रस्ताव व मांगपत्र भेजने पर चर्चा हुई । सूर्य मंदिर सहित विभिन्न निर्माण आदि के लिये आर्किटेक्ट से प्रारूप तैयार करवाने की जिम्मेदारी ट्रस्टी गगन नाहटा को सौंपी गई।अंत मे ट्रस्टी लखन लाल शांडिल्य के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भाव भीनी श्रधांजलि अर्पित की गई तथा ट्रस्ट में उनके द्वारा किये गए कार्यों को याद किया गया।इस दौरान प्रमुख रूप से ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, सर्वरा कार कैलाश पवार,सचिव ललित शर्मा, कोशाध्यक्ष निकेश ठाकुर, सह सचिव राम भरोसा साहू,रवि दुबे,कमलेश मिश्रा,नागेन्द्र शुक्ला, रवि ठाकुर,के एस श्रीमाली,अमर सिंह पटेल,शिव कुमार परिहार,नोहर साहू,गगन नाहटा,कलम सिंह पवार,योगेश साहू,भरत निर्मलकर,मोहन पुजारी ,कमल डागा,महेंद्र कोशल राम लाल नेताम,छबि ठाकुर,प्रताप सुरेशा, सचिन भंसाली,दीपक यदु,उत्तम साहू ,पवन भट्ट,दुर्गेश कश्यप,महेंद्र धेनुसेवक ललित निर्मलकर ,मनोहर मानिक पूरी,बबलू गुप्ता,माखन भरेवा,प्रेम जीत छाबड़ा,डेविड सार्वा,राजेन्द्र पूरी गोश्वामी,आसकरण पटेल,रविन्द्र पूरी गोश्वामी आदि की उपस्थिति रही…