बालोद-जिला मुख्यालय में भाजपा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार को चोर डकैत,गंजेड़ी ,माफिया भ्रष्ट सरकार कहा है था।जिसका खबर सबसे पहले प्रदेश रुचि वेबपोर्टल में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिस पर कांग्रेसियों ने अजय चंद्राकर के बयान की निदा किए थे और मंगलवार को युवा काग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के नेतृत्व में स्थानीय जय स्तभ चौक में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का पुतला दहन कर विरोध जताया है। इस दौरान युवक काग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अजय चंद्राकर के पुतले को लेकर जय स्तभ चौक पहुचकर आग के हवाले कर दिया जिसके बाद पुलिस पुतले को बुझाने के लिए पानी डाल दिया जिससे युवा काग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस के मध्य जमकर झूमा झटकी हुई।कार्यकर्ताओ ने नीम का पत्ती कड़वा है अजय चंद्राकर भड़वा है के नारे लगाए गए।
अजय चंद्राकर का देवादा अस्पताल में मानसिक दिवालियापन हो सके इलाज
इस दौरान जिला युवा काग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने अजय चंद्राकर को पागल बताया और कहा कि जल्द ही देवादा के अस्पताल में एक बेड की व्यवस्था करेगे ।जहाँ उनका मानसिक और दिवालियापन का इलाज हो सके। अजय चंद्राकर भाजपा की फुंसी है जिसे फोड़ने को नही बन पा रहा है न मिटाने को बन पा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ने काग्रेस के लोगो को गाली दिया है और काग्रेस के विचारों को बताते हुए काग्रेस के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी किया है जिसके खिलाफ युवा काग्रेस द्वारा अजय चंद्राकर पुतला दहन कर विरोध जताया है ।प्रशांत बोकड़े ने कहा कि भाजपा का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है।उस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के कार्यकर्ताओं को क्या सिखा रहे है मुझे मालूम नही है। उन्होंने कहा कि युवा काग्रेस द्वारा जब भी आए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा।उनको सड़क पर आकर माफी मांगना पड़ेगा।काग्रेस पार्टी का विरोध आम जनता नही कर रही है ।अजय चंद्राकर अपने आप को मीडिया में लाने के लिए अनर्गल ब्यान बाजी किया जा रहा।
धरमलाल कौशिक की सन्यास लेने की हो गई उम्र
जिला युवक काग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की उम्र राजनीति में सन्यास लेने की बाते कहकर निशाना साधा।अजय चंद्राकर को बिरगाव नगर निगम चुनाव में प्रभारी बनाया था।लेकिन यहा भी काग्रेस की सरकार बनी है।आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा चार सीट पर ही सिमट जाएगी।इस दौरान युवा काग्रेस के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता शामिल थे।