प्रदेश रूचि


लोगो बस स्टॉप की सुविधा देने लाखो रुपये हुआ खर्च…लेकिन बस स्टॉप का उपयोग आज तक नही…मामले को लेकर न जनप्रतिनिधि गंभीर न प्रशासन

बालोद- सरकार द्वारा राहगीरों में हो रहे परेशानियों को देखते हुए अनेक प्रकार का योजना चला कर समस्याओ से निपटने का प्रयास करती रहती है, लेकिन शासन के जनप्रतिनिध और अधिकारियो के लापरवाही के चलते कुछ योजना का लाभ आम लोगो को नहीं मिल पाता है और इसका खामिया लोगो को ही भुगतना पड़ता है।जिला मुख्यालय के तीन स्थानों पर नगर पालिका द्वारा लाखो रुपये की राशि से यात्री प्रतीक्षालय बनाया गया जिसका कोई औचित्य नहीं है। इस कारण प्रतीक्षालय बेकार हो गए। अब हालत यह है कि ये यात्रियों की जगह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुके हैं। यही नहीं प्रतीक्षालय धूल से पटे हुए हैं।जहां पर प्रतीक्षालयों की जरूरत है वहां पर आज भी यात्री धूप व बारिश में परेशान होते हैं। वह खुले आसमान में खड़े होकर ही बसों का इंतजार करते हैं।


औचित्यहीन साबित हो रहा यात्री प्रतीक्षालय

जिला मुख्यालय में आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए यात्री प्रतिक्षालय के लिए सही स्थानों का चयन कर व्यवस्थित निर्माण करने के बजाए कहीं भी प्रतिक्षालय का निर्माण कर देने से प्रतिक्षालय औचित्यहीन साबित हो रहे हैं। यात्री प्रतिक्षालय औचित्यहीन साबित होने के चलते पालिका प्रशासन तथा नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों द्वारा तीन वर्ष से अधिक समय बीत जाने के पश्चात् भी लोकार्पण आज तक नहीं किया जा सका है। इन स्थानों पर असामाजिक तत्वों का ठिकाना बन कर रह गया है।

तीन यात्री प्रतीक्षालय के लिए हुए थे 25 लाख रुपये की स्वीकृति

बता दे कि नगर में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा बस स्टैण्ड के अतिरिक्त नगर के प्रमुख मार्गों में आवागमन करने वाले लोगों को एक निश्चित स्थान पर सुरक्षित यात्री प्रतिक्षालय की सुविधा प्रदान करने शासन द्वारा तीन प्रतिक्षालयों हेतु 25 लाख रूपए स्वीकृत किए गए थे। नगर पालिका प्रशासन तथा राजस्व विभाग के मध्य तात्कालिक समय में सामंजस्य नहीं होने के साथ ही पालिका प्रशासन द्वारा सही स्थान का चयन नहीं करने के चलते यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण अधर में लटकने लगा था। राजनीतिक लाभ लेने की होड़ में आनन फानन में जहां स्थान मिला वहीं प्रतिक्षालयों का निर्माण कर दिया गया।

तीन स्थानों में बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय आज तक नही रुके एक भी यात्री

वार्ड क्रमांक 1 पाररास में सांस्कृतिक भवन को ही प्रतिक्षालय बना दिया गया है जहां आज तक एक भी यात्री प्रतिक्षालय में नहीं रूका है। यथास्थिति दुर्ग बालोद मुख्य मार्ग गंजपारा में बनाए गए यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण किया गया है जहां कभी भी यात्री बस एवं यात्री नहीं रूकते।वही जय स्तभ चौक स्थित यात्री प्रतीक्षालय बनाया है यहाँ भी यात्री नही रुकते है। साफ सफाई के अभाव में यात्री प्रतिक्षालय कबाड़ में तब्दील होकर धूल से पटी पड़ी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!