बालोद-जिले में मंगलवार की रात से रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश बुधवार को भी दिनभर होती रही। लगातार हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।लगातार हो रही बिजली की गड़गड़ाहट से लोग दहशत में है। लगातार बारिश के कारण खेतों में बारिश का पानी लबालब भर गया है। शहर से लेकर गांव की सड़कों में भी जलजमाव हो गया। शहर के कई वार्डों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया है।नदियों, तलाबों में भी बारिश का पानी लबालब भर गया। लगातार बारिश के कारण जिला मुख्यालय में भी दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीण क्षेत्र से जिला मुख्यालय बहुत कम लोग पहुंचे थे। तेज हवा के साथ हो रही बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति भी घ़टो बाधित रही।
बिजली की गड़गड़ाहट से लोग दहशत में
मंगलवार की रात में अचानक 8 बजे के बाद मौसम ने बदलाव हुआ तो काली घटा छाने लगी और जमकर बारिश हुई।वही बुधवार को दिन भर रुक रुक कर बारिश हो रही है। रात तक तेज बिजली की गड़गड़ाहट ने सब को दहशत में डाल रखा था। लोग भगवान से यह प्रार्थना भी करते रहे कि गर्जना कम हो जाए भले बारिश हो। लेकिन बारिश से ज्यादा गर्जना होती रही और लोग अपने घरों में दुबके रहे। स्थिति यह थी कि लोग घर के बाहर रखे सामानों को भींगने से बचाने के लिए भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे, क्योंकि बिजली इतनी कड़क रही थी कि आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना हुआ था। ऐसे में रात को लोग डरे सहमे भी रहे ।