प्रदेश रूचि

जिले के ग्राम पंचायत खरथुली के आश्रित ग्राम देवरी के ग्रामीण पिछले एक महीने से पेयजल की समस्या से परेशान…. शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेटबड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन


प्रशासन से कई बार लगाई गुहार..16 दिसंबर को कलेक्टर को सौपा ज्ञापन..फिर भी नही बनी बात तो गोड़मर्रा में सीएम से शिकायत के बाद आज स्कूल में कर दी तालाबंदी.. पहले शिक्षा अब परीक्षा से वंचित हुए छात्र

बालोद- बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम पापरा के ग्रामीणों ने शासकीय माध्यमिक शाला में नवीन भवन निर्माण करने की मांग को लेकर बुधवार को मिडिल स्कूल में तालाबंदी कर दिया । यहां कक्षा 6वी से 8वी कक्षा में पढ़ने वाले 50 से अधिक स्कुली बच्चे व उनके पालक बारिश में भी स्कूल के सामने तालाबंदी किये हैं पुराने जर्जर स्कूल को बनाने की मांग को लेकर स्कूली बच्चों ने तालाबन्दी की है। वहीं पालकों में शासन-प्रशासन को लेकर काफी आक्रोश नजर आ रहे हैं। जर्जर भवन को बनाने के लिए नारेबाजी की गई आपको बता दे कि ग्राम पापरा में स्तिथ मिडिल स्कूल अत्यंत ही जर्जर हो चुका है जिसके उन्नयन को लेकर यहां के ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन का दरवाजा कई बार खटखटाया है। लेकिन आज तल इनकी मांगे पूरी नही हुई है। 2019 से लेकर आज तक जर्जर भवन को बनाने की मांग पूरी नही हुई है। बीते 3 साल से ग्राम के ही पुराने पंचायत भवन में स्कूल संचालन हो रहा है जहाँ एक ही कमरे में बैठकर 50 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इससे बच्चो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


ग्रामीणों ने 16 दिसबर को पूर्व माध्यमिक शाला में नवीन भवन निर्माण करने कलेक्टर को सौपे थे ज्ञापन

जिले के डोंडीलोहारा ब्लाक के आदिवासी अंचलों में स्कूलों की हालत बदहाल है। पिछले तीन वर्षों से माध्यमिक स्कूल भवन जर्जर होने से बच्चों की सुरक्षा की मंशा से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पुराने पंचायत भवन में कक्षाएं लग रही है।ग्रामीण पिछले तीन वर्षों से नवीन स्कूल भवन की मांग करते आ रहे है लेकिन अब तक शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया।बालोद जिले के डोंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम पापरा में शासकीय पूर्व मध्यमिक शाला में नवीन भवन निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग को लेकर 16 दिसबर को सरपँच गोपी लाल के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया था। वही ग्रामीणो इस आंदोलन के एक दिन पहले बालोद जिले दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री को भी आज के इस तालाबंदी को लेकर ज्ञापन सौंपे थे बावजूद इसके अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नही लिया और बच्चो केंपढाई के बाद परीक्षा पर भी इसका असर साफ देखने को मिला है

 

ग्राम पंचायत पापरा के सरपँच गोपी लाल ने बताया कि ग्राम पापरा में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन जर्जर हो गया है।उक्त स्कूल भवन डिस्मेंटल के लायक है।विगत 3 वर्षों से जर्जर स्कूल में भवन में कक्षाएं नही कगाई जा रही है।बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नही हो इसके तहत वैकल्पिक व्यवस्था पुराने ग्राम पंचायत भवन में स्कूल संचालित किया जा रहा है।पंचायत भवन में पर्याप्त कमरे नही होने के कारण शैक्षणिक कार्य सुचारू रूप से सपन्न नही रही है।सरपँच ने ग्राम पापरा में नवीन स्कूल भवन निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग शासन प्रशासन से किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!