प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*निवेशकों से करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले चिटफंड कम्पनी महानदी एडवायजरी कम्पनी का फरार डायरेक्टर गिरफ्तार*

 

 

▫️ *महानदी एडवायजरी चिटफंड कंपनी द्वारा निवेशकों से किये गये करोड़ो रूपये की धोखाघड़ी के मामले में मुख्य आरोपी मयंक सोनकर गिरफ्तार*

▫️ *फरार मुख्य आरोपी की विगत ढाई वर्षों से सतत की जा रही थी पतासाजी, संभावित हर स्थानों में दी गई थी दबिश*

▫️ *फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार बदल रहा था अपना पता ठिकाना एवं मोबाईल नम्बर*

▫️ *आरोपी से 01 नग एन्ड्रायड मोबाईल, 03 नग एटीएम कार्ड व पैन कार्ड किया गया जप्त*

▫️ *पूर्व में 03 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार*

▫️ *चिटफंड के मामले में धमतरी पुलिस को मिली सफलता*

छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार चिटफंड अधिनियम के तहत् दर्ज प्रकरणों में फरार आरोपियों की सतत पतासाजी कर गिरफ्तार करने एवं निवेशकों की धन वापसी की कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुरबके द्वारा लगातार आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में चिटफंड के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए फरार आरोपियों की सतत पतासाजी हेतु लगातार प्रयास किया गया। जिसमें महानदी एडवायजरी चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर मुख्य आरोपी मयंक सोनकर को गिरफ्तार करने में धमतरी पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सिटी कोतवाली धमतरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित कुशल काम्पलेक्स बठेना अस्पताल धमतरी के सामने वर्ष 2010 से 2016 तक महानदी एडवायजरी कम्पनी का ब्रांच ऑफिस खोलकर आम लोगों से लोक लुभावना वादा कर कम समय में अधिक पैसा रिटर्न करने का प्रलोभन देकर निवेशकों से उनकी मेहनत की कमाई को निवेश कराकर महानदी कम्पनी के डायरेक्टर मयंक सोनकर, कुलेश्वर सोनकर एवं यशवंत सोनकर तथा हेमंत देवांगन व चित्रसेन साहू के द्वारा निवेश की गई राशि को दुर्भावना व कपट पूर्वक अपने स्वयं के हितों में उपयोग कर धोखाघड़ी किया गया। प्रार्थी मोरध्वज कुम्भकार निवासी सेमरा थाना भखारा की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की कायमी के उपरांत से ही आरोपीगण गिरफ्तारी से बचने का प्रयास करते हुए फरार होकर लगातार अपना पता ठिकाना बदलते हुए लुक-छिप रहे थे, जिनकी हर संभावित स्थानों में पता तलाश किया गया तथा पूर्व में भी टीम तैयार कर बंगलोर एवं हैदराबाद रवाना किया गया, किन्तु आरोपीगण अपराध कायमी दिनांक से फरार होकर लगातार अपना पता ठिकाना व मोबाईल नम्बर बदल-बदलकर लुक छिप रहे थे। फरार आरोपियों की पतासाजी के दौरान पूर्व में *धमतरी पुलिस टीम के द्वारा, तेलंगाना राज्य के सिकन्दराबाद क्षेत्र में अथक प्रयास एवं सूझबुझ व सुनियोजित ढंग से कोरियर कर्मचारी बनकर आरोपी डायरेक्टर यशवंत सोनकर पिता जीवन लाल सोनकर निवासी ग्राम कोलियारी थाना अर्जुनी जिला धमतरी कंपनी का कैशियर चित्रसेन साहू पिता विजय साहू निवासी धमतरी तथा कंपनी का ब्रांच मैनेजर हेमंत देवांगन पिता राधेश्याम देवांगन को जिला गरियाबंद के छूरा से गिरफ्तार* करने में सफलता मिली थी।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के दिशा-निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल व उप पुलिस अधीक्षक अरूण जोशी के मार्गदर्शन में चिटफंड मामले में फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की गई तथा विश्वसनीय मुखबीर भी लगाया गया। साथ ही आरोपियों के बैंक खातों, इंश्योरेंस, चल-अचल संपत्ति आदि की जानकारी प्राप्त की उनके अग्रिम हस्तांतरण पर रोक लगायी गयी है। इसी दौरान विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली की महानदी एडवायजरी कंपनी का मुख्य डायरेक्टर मयंक सोनकर अपने मौर्या गैस एजेंसी जो उसके स्वयं के नाम पर मोवा रायपुर में संचालित है, उसे अपनी पत्नि के नाम पर ट्रांसफर करने शहीद वीर नारायण परिसर घड़ी चौक रायपुर स्थित भारत पेट्रोलियम के कार्यालय में आने की संभावना है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल सायबर सेल व सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को फरार आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने रवाना किया गया।

उक्त संयुक्त टीम के द्वारा शहीद वीर नारायण परिसर घड़ी चौक रायपुर स्थित भारत पेट्रोलियम के कार्यालय परिसर की चौकस घेराबंदी कर सतत निगरानी रखते हुए फरार आरोपी मयंक सोनकर को पकड़कर हिरासत में लेकर धमतरी लाया गया। आरोपी मयंक सोनकर ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा महानदी एडवायजरी कम्पनी संचालित कर करीब 05 हजार निवेशकों को लोक लुभावनी स्कीम बताकर षडयंत्र पूर्वक निवेशकों से लगभग 26 करोड़ रूपये प्राप्त कर उनके साथ धोखाघड़ी व छल कपट कर निवेशकों के द्वारा निवेश की गई राशि को दुर्भावना पूर्वक अपने स्वयं के हितों में उपयोग किये है। विवेचना कम में आरोपी मयंक सोनकर के कब्जे से एमआई कंपनी का 01 नग एन्ड्रायड मोबाईल, 03 नग एटीएम कार्ड व पैनकार्ड जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!