बालोद-जिले के डोंडी ब्लाक के ग्राम नर्राटोला के हवाई पट्टी आवासपारा में हाथियों के आतंक से ग्रामवासी प्रभावित हुए थे ,उक्त परिस्थितियों को देखते हुए नर्राटोला के हवाई पट्टी आवासपारा में विद्युत कनेक्शन विस्तार कर घरों में विद्युत कनेक्शन देने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों और शिव सैनिकों ने कलेक्टोरेट पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। ग्रामीणों ने बताया कि नर्राटोला हवाई पट्टी आवासपारा में 22 परिवार निवासरत है। विद्युत कनेक्शन विस्तार नहीं होने के कारण पिछले वर्ष रात में हाथियों के दल ने आवास पारा हवाई पट्टी नर्राटोला के धरो को क्षति भी पहुंचाया था। जिस समय दुर्घटना हुआ उस समय शासन प्रशासन के द्वारा निरीक्षण किया गया और विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा निरिक्षण और सर्वे किया गया और गांव वालों को आश्वासन दिया था की जल्द से जल्द एक दो सप्ताह में विद्युतीकरण किया जाएगा लेकिन आज तक विद्युतीकरण नहीं किया गया हवाई पट्टी नर्राटोला के। नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विधुत कनेक्शन नही होने से रात के अंधेरे में रहने मजबूर है ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि हवाई पट्टी आवासपारा में विद्युत विस्तार की अति आवश्यकता है। उपरोक्त सभी 22 परिवारों के घर है जिसमें सैकड़ों लोग निवास करते हैं। ग्रामीणों द्वारा शासन से मांग करते हुए पांच वर्ष हो गया है लेकिन आज तक शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया। विधुत कनेक्शन नहीं होने के कारण अंधेरे में रहने को मजबूर है। यह क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र में आता है विगत कुछ वर्ष पूर्व ग्राम नर्राटोला के हवाई पट्टी आवासपारा में हाथियों के आतंक से ग्रामवासी प्रभावित हुए थे । ज्ञापन सौपने के दौरान प्रमुख रुप से खेमलाल माहला छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला महासचिव व युवा सेना जिला अध्यक्ष कांकेर व समस्त ग्राम वासी नर्राटोला देव सिंह तिलक भीखम राम अहिल्या सहारे सुकारो बाई ठाकुर मंगलेश सहारे नरेश टांडिया संतोष गावडे तिलकराम यमुनाबाई देवली बाई सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे