बालोद- प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया आज अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग गांवो के दौरे पर रही..इस दौरान मंत्री अनिला भेड़िया ने जहां ग्रामीण अंचलों में चल रहे गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए वही कुछ गांवो में विकासकार्यो का भूमिपूजन किये …वही मंत्री ने नारगी गांव में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणो के समस्याओं को सुने
मंत्री अनिला भेड़िया जब जनचौपाल लगाकर लोगो से चर्चा किये तो ग्रामीणो ने अपनी समस्याओं के साथ साथ गांव के विकासकार्यो की सूची मंत्री को सौंपी… तो वही मंत्री भी ग्रामीणो के मांग पर तत्काल अपनी मुहर लगाते हुए विकासकार्यो को पूरा कराने आश्वासन दिए…इस दौरान महिला समूहो ने आर्थिक मदद की मांग किये जिसे भी मंत्री मेडम ने पूरा करने को आश्वस्त किये….साथ ही मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उन्हें विकासकार्यो को लेकर किसी भी तरह की चिंता करने आवश्यकता नही है। वही मंत्री अनिला भेड़िया ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताये की कई ग्रामीण इलाकों में कई तरह की समस्याएं रहती है जिसे ग्रामीण शासन प्रशासन तक पहुंचा नही पाती इसलिए वे समय समय पर अपने विधानसभा के अलग अलग गांवो में पहुंचकर जनचौपाल लगाते है औऱ ग्रामीणो की समस्याओं का निराकरण किया जाता है साथ ही उनके मांगो को पूरा करने का प्रयास किया जाता है