बालोद-जिले के अर्जुन्दा ब्लाक के चंदनबिरही के गांव में थ्रेसर मशीन से धान की मिंजाई करते वक्त टैक्टर में आग लगने से खलिहान में रखी डेढ़ एकड़ धान के खरही व पैरा में आग लग गई। जिसमे लाखो का टैक्टर और डेढ़ एकड़ के दो खरही व 2 पैरावट जलकर खाक हो गया।
आगजनी से किसान यादवेंद्र यादव को काफी नुकसान हुआ है।आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। दरअसल किसान यादवेंद्र के खलिहान में थ्रेसर से धान की मिंजाई चल रही थी इसी बीच अचानक टेक्टर में आग लगते ही डेढ़ एकड़ धान के खरही और दो पैरावट जलकर खाक हो गया।
टैक्टर के इंजन से चिंगारी से धान की खरही में लगी आग
यादवेंद्र सिंह के खलिहान में थ्रेसर से धान मिंजाई कर रहे ड्राइवर भूषण का कहना है ट्रेक्टर के इंजन से चिंगारी निकलकर आग का रूप ले लिया जिससे ट्रेक्टर इंजन जलने लगा साथ ही पैरा में आग लगते ही पलक झपकते डेढ़ एकड़ का लगभग 2 धान की खरही में भीषण आग लग गई ग्रामीणों को पता चलते ही अर्जुन्दा तहसील के तहसीलदार सहित पुलिस थाना गुंडरदेही की टीम के द्वारा दमकल की अग्नि शमन बुलाकर आग में काबू पाया गया लेकिन किसान का धान जलकर खाक हो गया। बता दे कि जिले में अभी धान मिजाई का कार्य जोर शोर से चल रहा है।गांव के लोग भी अब खेती के लिए आधुनिक उपकरणों का प्रयोग करने लगे है।