प्रदेश रूचि

हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…नर्मदा धाम में हुआ इस मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन..सम्मेलन में जिलाध्यक्ष बोले…भाजपा का उदय ही राष्ट्रवाद के लिए हुआ है


जिले के आदिवासी अंचल में शिक्षक भर्ती में अनियमितता का मामला आया सामने,इस बार एनएसयूआई ने चयनकर्ताओं पर लगाये गंभीर आरोप

 

बालोद…. जिले के डौंडी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुये सहायक ग्रेड 2 व 3 की भर्ती प्रक्रिया में हुई बड़ी लापरवाही को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन….

अनुसूचित जनजाति के लिये अधिकृत सीट में अनारक्षित व्यक्ति का चयन का लगाया आरोप मामले पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने भर्ती प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बालोद जिले के अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव के साथ साथ उनके अधिकार का हनन किया गया है

वही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं कहा कि प्रशासन की इस लापरवाही व अनुसूचित जनजाति के युवाओं के साथ दोहरा मापदंड को देखते हुए बालोद NSUI द्वारा बालोद जिले के जिलाधीश व जिला शिक्षा अधिकारी के पास लिखित शिकायत की गई, वही मामले में जल्द ही कार्यवाही नही होने की स्थिति में एनएसयूआई कार्यकर्ता आगे उग्र आंदोलन करने की बात कहते नजर आए

बतादे दे आपको वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है बालोद जिले के तीनों सीटो पर कांग्रेसी विधायक काबिज है बावजूद इसके जिले में लगातार कांग्रेसी पदाधिकारी एक के बाद एक अलग अलग मामलो में उच्चाधिकारियों के पास शिकायत करते हुए प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे है

इससे पहले बुधवार को बालोद ब्लाक कांग्रेस द्वारा धान मामले में भी जिला प्रशासन के बाद शिकायत कर चुकी है वही अब कांग्रेस का स्तंभ कहे जाने वाले एनएसयूआई ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जिला प्रशासन के पास शिकायत कर साफ कर दिया कि वर्तमान में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच आपसी सामंजस्य भी स्थापित नही है ।

 

प्रदेशरूचि ग्रुपो से जुड़ने नीचे दिए लिंक को क्लिक करे

 

https://chat.whatsapp.com/HNGUchPy7Dc9jJREekGuMC

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!