बालोद-जिले के धान संग्रहण केंद्र मालीघोरी के क्षेत्र सहायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए जिला कार्यालय बालोद से अन्य जिला स्थानान्तरण करने करने की मांग को लेकर बुधवार को ब्लाक काग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर विनायक शर्मा को ज्ञापन सौपा। धान संग्रहण केंद्र मालिधोरी के क्षेत्र सहायक तुलसीदास मानिकपुरी को खाद गोदाम,विप्पण कक्ष,संग्रहण केंद्र सहित 6 स्थानों का प्रभार है।
संग्रहण केंद्र में स्टेक खत्म होने के बाद भी 1500 कट्टा धान होना भ्रष्टाचार
ज्ञापन में बताया गया कि जिला विपणन कार्यालय बालोद में कार्यरत तुलसीदास मानिकपुरी क्षेत्र सहायक का कार्य पद्धती ठीक नहीं है। उसके खिलाफ कई प्रकार की शिकायत प्राप्त हुई है। वर्तमान में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 का पतला पान संग्रहण केन्द्र मालीधोरी में स्टॉक समाप्ति किया जा चुका है। इसके बाद भी संग्रहण केन्द्र में भौतिक रूप से लगभग 1500 बोरी वजन 500 विवटल धान संग्रहण केन्द्र में होना भ्रष्टाचार की रूप में आता है कृप्या निम्न विन्दु पर उचित कार्यवाही की जाये। जिले के अन्य फंड से मालीधोरी में अधिक पल्टी एंव सिपेज बारदाना लगने की गिनती कर जाँच की जाए। जिले के अन्य फड से मालीधोरी में अधिक साटेज आने की जांच और एक ही कर्मचारी को छ जगह प्रभार देने की जांच किया जॉय। अधिक स्थान पर प्रभार होने के बाद भी मालीघोरी जैसे कम क्षमता वाले फंड से अधिक क्षमता वाले फड धोबनपुरी केन्द्र में स्थानातरण का कारण15 जुन 2021 से दिसम्बर 2021 तक संग्रहण केन्द्र मालीघोरी के दैनिक वेतन भोगी उपस्थिति पंजी एवं भुगतान की गई राशि की जाँच की जायेगी।
पूर्व में कर्मचारी जहाँ भी पदस्थ रहा वहाँ चल रही जांच
ज्ञापन में बताया गया कि एक ही कर्मचारी को इतना प्रभार दिया गया है जबकि पूर्व में भी कर्मचारी जहा भी पदस्थ था वहा उनकी जाँच चल रही है।तुलसीदास मानिकपुरी के पास वर्तमान में प्रभारी खाद गोदाम अर्जुन्दा गुण्डरदेही, प्रभारी किसान राईस मिल गुण्डरदेही, प्रभारी खाद गोदाम बालोद , प्रभारी खाद गोदाम जगतरा बालोद, प्रभारी स्थापना कक्ष खाद कक्ष विपणन कक्ष जिला कार्यालय बालोद व मालिधोरी धान संग्रहण केंद्र का प्रभारी बनाया गया है।ज्ञापन सौपने के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, पिमन साहू, नन्नू साहू, दिनेश्वर साहू, देवेंद्र साहू उपस्तिथ रहे।