बालोद-जिले के शासकीय धनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय में पिछले दो वर्ष पहले विधुत फिटिंग सबंधित विभिन्न का कार्य की राशि 75 हजार रुपये देने की मांग को लेकर प्रताप इलेक्ट्रॉनिक के संचालक प्रताप बजाज सोमवार को कलेक्टोरेट पहुचकर जन चौपाल में कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर आत्मधाती कदम उठाने और जहर पीने की धमकी प्रशासन को दिया गया।जिस पर कलेक्टर ने प्रताप बजाज को कड़ी फटकार लगाई है।
कलेक्टर साहब आपके आदेश की अवहेलना कर रहे है प्राचार्य
प्रताप बजाज द्वारा जन चौपाल में सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि प्रताप इलेक्ट्रिकल्स पुराना बस स्टैण्ड बालोद तहसील बालोद जिला बालोद छ0ग0 का प्रोपाइटर हूँ। जो अपने कार्य के तहत शासकीय घनश्यामसिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में
विद्युत फिटिंग संबंधित विभिन्न प्रकार का कार्य वर्ष 2018 में किया हूँ जिसकी राशि लगभग 75 हजार रुपये होती है। जिसके संबंध में मेरे द्वारा अनेको बार आवेदन देकर मेरा बिल भुगतान करने की मांग किया था। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं किया गया है। इसलिए मैं आपके जन समस्या निवारण में आवेदन लगाया था जिसका टोकर नंबर 2220121000061, 22 नवंबर 2021 को उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत किया था।
जहर की शीशी साथ मे लेकर आया हु,आपके सामने पिऊँगा जहर
जिसके संबंध में आपके द्वारा प्राचार्य महाविद्यालय बालोद को आदेशित किया था कि बिल का निराकरण कर उनका पूरा पैसा
दिया जाय। लेकिन प्राचार्य द्वारा एक सप्ताह हो गया अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया तथा आपके आदेश का अवहेलना कर दिया है। जिसके कारण अब मै बहुत परेशान हो गया हूं। मुझे अब आत्मघाती कदम उठाना पड़ेगा। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। मैं साथ में जहर की शीशी भी लेके आया हूँ आपके सामने ही जहर पीऊंगा।
मेरे आवेदन पर त्वरित उचित निराकरण करते हुए 75 हजार रूपये दिलाने की मांग कलेक्टर से किया है।