प्रदेश रूचि

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल… घड़ी चौक से बुधवारी बाजार तक महंगाई के विरोध में पदयात्रा कर किया प्रदर्शन

बालोद- देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में बालोद जिले में जन जागरण अभियान के तहत रविवार को बालोद शहर में बालोद जिले के जनजागरण प्रभारी सिहावा नगरी के विधायक लक्ष्मी ध्रवे व क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा ने पद यात्रा कर बढ़ती मंहगाई को लेकर आम जनता से संवाद किया। इस दौरान जनजागरण पद यात्रा धड़ी चौक से बुधवारी बाजार तक निकली गई।जिले के प्रभारी लक्ष्मी ध्रवे और विधायक ने धड़ी चौक से पैदल भ्रमण कर केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते बढ़ती महंगाई को लेकर जनता से संवाद किया। रविवार को कांग्रेसी पैदल यात्रा कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने शहर में लोगों से बढ़ती महंगाई, रसोई गैस की कीमतों और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर स्थानीय नगरवासी से संवाद किया। पद यात्रा समाप्त कर गांधी में सभा का आयोजन किया गया ।

बढ़ती मंहगाई के लिए केंद्र में बैठी मोदी सरकार जिम्मेदार

इस दौरान महंगाई विरोधी पदयात्रा एवं जन जागरण में बालोद जिले के प्रभारी नगरी सिहावा के विधायक श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव ने आम लोगो को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए और देश की आजादी के बाद देश की प्रगति के लिए जो काम किए हैं जिसे आज मोदी सरकार बेचने पर तुली हुई है एक तरफ ये लोग यह कहते हैं की कांग्रेस ने कुछ नहीं किया तो फिर आप बेच कैसे रहे हो और कांग्रेस की मनमोहन सरकार में देश की जनता के हाथों में पैसे होते थे लेकिन देश का आम आदमी आर्थिक मंदी और महंगाई से जूझ रहा है और आज केंद्र सरकार के द्वारा लगातार पेट्रोल और डीजल में की जा रही बेतहाशा वृद्धि के कारण हर चीजों के दाम बढ़ चुके हैं।सब्जी तक के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रहे हैं और इसके लिए केंद्र में बैठी मोदी सरकार जिम्मेदार है।

मंहगाई के मार से आम जनता त्रस्त

विधायक संगीता सिन्हा ने भी संबोधित करते हुए कहा है कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार जब तक रहेगी महंगाई बढ़ती रहेगी और इन्हें आम जनता की कोई फिक्र नहीं है।मंहगाई के मार से आम जनता त्रस्त हो गई है। आने वाले समय में आम जनता को दृढ़ संकल्पित होने की आवश्यकता है। केंद्र में बैठी मोदी सरकार जो कि लगातार पेट्रोलियम पदार्थों के दाम को बढ़ाकर महंगाई को बढ़ाई जा रही है ।यूपीए की सरकार में गैस सिलेंडर 400 रुपये में मिलते थे।लेकिन मोदी सरकार के राज में 1000 रुपये में मिल रहे है।मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है और काग्रेस की सरकार लाना है।महगाई विरोधी जन जागरण पदयात्रा कार्यक्रम में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा भूपेश बघेल सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल का किए गए कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी देते हुए मोदी सरकार के 7 साल के नाकामी को संवाद के द्वारा एवं पाम्पलेट के द्वारा बताया गया।पद यात्रा में जिला काग्रेस अध्यक्ष चन्द्रप्रभा सुधाकर,जिला काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा दुबे,नगर काग्रेस अध्यक्ष अनिल यादव,ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष अनिल यादव,यज्ञदेव पटेल,जोगेंद्र योगी,संजय चन्द्राकर,निर्देश पटेल, रतिराम कोसमा,कमलेश श्रीवास्तव, भोलू महाराज,पदमनी साहू,सतीश यादव,प्रशांत बोकड़े,बंटी शर्मा, साजन पटेल,दिलेश्वर साहू,नारायण साहू, सहित बड़ी सख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!