बालोद- शनिवार की शाम आमापारा शराब भट्टी मार्ग के पास मोटरसाइकिल से अवैध रूप से 54 नग देशी शराब ले जाते जगन्नाथपुर के 2 लोगों को बालोद पुलिस ने आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार की शाम पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना मिली कि आमापारा नहर नाली पार शराब भट्टी रास्ते से एक मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति द्वारा काफी मात्रा में शराब को बोरी में भर कर ले जाने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुचकर एक मो0सा0 प्लेटिना क्र0 CG 24 E 7187 पर दो व्यक्ति देशी शराब भट्ठी की रास्ता से पीछे में बैठे व्यक्ति बोरी में कुछ वजनी सामान रखकर आये जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम विचित्रराज ऊर्फ बंटी नागवंशी पिता सुन्दरसिंह नागवंशी जाति गोंड उम्र 31 वर्ष ग्राम जगन्नाथपुर वार्ड 17 व राजेश कुमार साहू पिता स्व0 पूनाराम साहू जाति साहू ग्राम जगन्नाथपुर वार्ड का रहने वाला बताया गया ।
10 से 20 रुपये अतरिक्त लाभ लेकर गांव में शराब बेचने से 5 से 6 सौ रुपये मिल जाते है रोजी
पुलिस ने बताया कि बोरी में क्या रखे हो पूछने पर शराब रखना बताये तथा 10 से 20 रू. अतिरिक्त लाभ लेकर गांव में शराब बेचने से रोजी पांच से छ: सौ रूपये मिल जाता है कहने पर विचित्रराज ऊर्फ बंटी नागवंशी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर से निकलवाकर पेश कराने पर 54 नग देशी प्लेन शराब का पौवा- पौवा प्रत्येक नग 180- 180 एमएल का कीमत 4,320/- रूपये का बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार किया गया है।