बीते दो दिनों से.जिले में मौसम में आई अचानक बदलाव और हल्की बारिस के बाद अब घना कोहरा लोगो के लिए मुसीबत बनी है…कोहरे के चलते सड़क की विजिबिलिटी काफी कम होने से आने जाने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा…वही सड़को बैठे मवेशी भी नही दिखने से सड़कों पर हादसों की संभावना बढ़ चुकी है….सुबह रास्ते से गुजरने वाले लोग व स्कूली बच्चो को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है …..वही मंगलवार की सुबह बालोद धमतरी मार्ग के NH 930 में भी एक ट्रक और पिकअप वाहन का भी आपस मे भिड़त हुआ था ..हालांकि इस घटना में किसी तरह की जा क्षति नही हुई ..लेकिन पीकअप में फसे वाहन चालक को पुलिस और आम लोगो ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला हालांकि इस हादसे का भी मुख्य वजह कोहरे को बताया जा रहा है
- Home
- कोहरे ने बढ़ाई लोगो की मुसीबतें.. सड़क पर विजिबिलिटी हुई कम..कोहरे के चलते झलमला चौक पर हुआ बड़ा हादसा