धमतरी….. तेंदुआ के खौफ के बीच अब सीतानदी उदंती अभ्यारण में एक भालू की बीते रात्रि से सेमर के झाड़ पर फसे होने की खबर सामने आ रही है… मामला सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व के अरसीकन्हार रेंज की बेलरबाहरा उखरू नाला के पास की जहां बीते रात्रि एक भालू मधुमख्खियों की छत्ते को देख शहद खाने सेमर के मोटे झाड़ पर चढ़ गया …जिसकी सूचना आज ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुँचे और भालू को देखने जुटी भीड़ को दूर किया .
..वहीँ मौके पर पहुँचे एसडीओ राकेश चौबे और रेंजर सहित टीम ने भालू के रेस्क्यू करने की कोशिश में लगे हुए है…वहीँ इस मामले में सीतानदी उदंती अभ्यारण के उपनिदेशक ने बताया कि…सेमर के पेड़ पर भालू होने की सूचना मिली थी जिसके बाद एसडीओ ,रेंजर सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर लोगों की भीड़ को दूर किया …भालू पेड़ पर मूवमेन्ट करते हुए थोड़ा और ऊपर चढ़ गया है ,पेड़ काफी शहद है जिसे खाने के लिए पेड़ पर गया होगा ..देखने में हेल्थी लग रहा है और साइज भी छोटा है रात होने के बाद खुद से ही नीचे उतर कर चले जाएगा ऐसी अंदेशा है… टीम नजर बनायी हुई है..