बालोद- जिले के गुरुर ब्लाक के बोहारडीह में मृत्युभोज के एक कार्यक्रम में भोजन करना लोगों को भारी पड़ गया। इस आयोजन में भोजन करने वाले करीब 49 लोगों को फूड पाईजनिग हुआ है।49 लोगो की तबियत बिगड़ने की सूचना स्वास्थ्य विभाग गुरुर को मिलते ही डॉक्टरों की टीम ग्राम बोहारडीह पहुचकर पंचायत भवन में लोगो का इलाज किया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार गुरुर ब्लाक के ग्राम बोहारडीह 3 नवंबर की रात एक परिवार की ओर से मृत्युभोज का आयोजन किया गया था।इसमें बड़ी सख्या में लोगो ने भोजन किया था जिसे खाने से 49 लोगो की तबीयत बिगड़ गई। खाना खाने के बाद कुछ लोगों को पेट खराब और उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। इससे वहां हडकम्प मच गया। बीमार हुए लोगों को तत्काल ग्राम पंचायत भवन को स्थाई अस्पताल बनाकर इलाज किया जा रहा हैं। मामले की जानकारी के बाद जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मेश्राम डॉ ग्लैड सहित तमान डॉक्टरों की टीम गांव में पहुंच लोगो के घरों तक जाकर मरीजो के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे है
- Home
- बड़ी खबर…जिले के गुरुर ब्लाक के बोहारडीह में फ़ूड पॉइजनिंग का मामला आया सामने..अब तक 49 लोग हो चुके चिन्हांकित.. स्वास्थ्य अमला पहुंचा गांव