प्रदेश रूचि

नोटबंदी के 5 साल बाद यूथ कांग्रेस ने मनाया विश्वासघात दिवस…यहाँ किये धरना प्रदर्शन

बालोद- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के ऐलान के पांच साल हो चुके हैं. 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी का ऐलान किया था, जिसके बाद उसी दिन आधी रात से 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर कर दिए गए थे।जिसके विरोध में बालोद के युवक काग्रेस ने नया बस स्टैंड में विश्वासधात दिवस मनाया गया।इस दौरान कार्यकर्ताओ ने मोदी के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का स्कल्प लिया ।जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के मार्गदर्शन में बालोद युवा कांग्रेस के नेतृत्व में 8 नवंबर 2016 को हुए नोटबंदी के विफलता के 5 वर्ष पूर्ण होने पर अंध भक्तों को बधाई देते हुए और जनता के बीच मोदी सरकार की विफलताओं को रखने के उद्देश्य से युवा कांग्रेस बालोद ने नया बस स्टेशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को संदेश दिया कि नोटबंदी सिर्फ अपने उद्योगपति दोस्तों अडानी अंबानी जैसे लोगों का काला धन को बदलने के उद्देश्य से किया गया और इससे आम जनता को सिर्फ तकलीफ हुई बुजुर्गों महिलाओं युवाओं इससे बहुत परेशानी हुई देश के कई नागरिक मौत के शिकार हो गए और देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई इसी तरह के मुद्दों को लेकर आज बालोद युवा कांग्रेस ने विश्वासघात दिवस मनाया और नुक्कड नाटक के माध्यम से आन्दोलन किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से साजन पटेल शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष ,संदीप साहू ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष, विनोद टावरी विधानसभा अध्यक्ष, दिनेश्वर साहू जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस,देवेंद्र साहू विधानसभा उपाध्यक्ष इस अवसर पर अतिथि के रूप में अनिल यादव शहर अध्यक्ष नगर कांग्रेस विनोद बंटी शर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे गुलशन चंद्राकर जिला महासचिव,शानु पाल गिरीश यादव, मोहनीश पारकर ,लेखराज साहू ,गजेंद्र कुमार चंद्रहास साहू ,अनिल सोनकर, नरेंद्र देशलहरे, अवधेश सिंह, कमल कांत, नवदीप कुमार, अंचल साहू, मुकेश कुमार ,सोमदेव बंजारे, सुदर्शन शास्त्री, रविंद्र टंडन, मंगल पटेल शेख गुलाम, तुलसी राम सावेश खान, मंगलम वस्निक आदि युवा कांग्रेस के कार्य कर्ता उपस्तिथ रहे.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!