बालोद-संयुक्त एकलव्य आवासीय विद्यालय डौण्डी सेटअप के अनुसार स्थायी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति करने की मांग को लेकर विद्यार्थियों और पालकों ने सोमवार को विद्यालय के मेन गेट में ताला जड़ दिया है। विद्यार्थियों और पालकों द्वारा विद्यालय में ताला लगाने की जानकारी मिलते ही एसडीएम और ब्लाक शिक्षा अधिकारी विद्यालय पहुचकर विद्यार्थियों और पालकों को मनाने का भरसक प्रयास किया लेकिन पालक और विद्यार्थियों ने सेटअप के अनुसार स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग को लेकर अड़े रहे। बता दे कि एक सप्ताह पहले सयुक्त एकलव्य विद्यालय डोंडी में सेटअप के अनुसार नियुक्ति करने की मांग को लेकर पालकों ने डोंडी से 40 किमी दूर बालोद जिला मुख्यालय के नया बस स्टेंड पहुचकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपकर 8 नवम्बर तक सेटअप के अनुसार स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति नही होने पर पालको द्वारा सभी बच्चो का स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने की कार्यवाही करने के साथ ही स्कूल में ताला बंदी करने की चेतावनी शासन प्रशासन दिया गया था जिसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई पहल नही किए जाने पर छात्रों और पालक आक्रोशित होकर विद्यालय में ताला जड़ दिया है।पालकों ने बताया कि आवासीय विद्यालय सन 2017 से प्रारंभ हुआ है और उस समय से शिक्षक का अभाव था जो अभी तक चला आ रहा है अब तो हायर सेकेंडरी की भी कक्षाएं शुरू हो गई किन्तु शिक्षकों की कमी को पूरा नहीं किया गया | विद्यार्थियों का कहना है कि जून – जुलाई में स्कूल खुलते है किन्तु अतिरिक्त संविदा शिक्षक की नियुक्ति अक्टूबर नवम्बर माह में की जाती है | कोरोना काल के पश्चात् जब स्कूल खुला उस समय पुरे विद्यालय में केवल दो ही शिक्षक थे और उन दो शिक्षकों के भरोसे पूरा स्कूल संचालित हो रहा था | कुछ समय पहले भी छात्रों एवं पालकों द्वारा शिक्षकों की मांग की गई थी किन्तु अतिथि शिक्षक के भरोसे स्कूल चला रहे थे अब उनके जाने के पश्चात पुनः पहले जैसी स्थिति निर्मित हो गई |
- Home
- जिले के एकलव्य विद्यालय में पालकों ने की तालाबंदी…एक सप्ताह में मांग पूरी नही होने पर निकालेंगे बच्चो का टीसी