*गुंडरदेही :-* पांच दिवसीय दीपावली पर्व के अंतिम दिन मनाये जाने वाले मातर महोत्सव पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन ने इस महोत्सव की दोगुनी खुशियां बिखेरी। क्षेत्र के ग्राम कलँगपुर में स्वर धारा, ईरागुड़ा में रँगझाझर और ग्राम अचौद में लोकछाया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा किया गया।
इन सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर उपस्थित हुए और कहा कि मातर महोत्सव हमारी उत्सवधर्मिता का सजीव प्रतीक है। गाँवों मे आज भी हमारी संस्कृति की महक अनुभव करने को मिलता है।छत्तीसगढ़ के गाँवों ने आज भी अपनी संस्कृतिक विरासत को सम्हालकर रखा है।आज के मोबाइल और शहरीकरण के दौर मे हमारे गाँवों मे हम भारतीयों के सबसे बड़े त्योहार दीपावली को जिस तरह से मनाया जाता है वह अदभुत है। ये मातर त्योहार हमारे ग्रामीण संस्कृति के एक अदभुत सामुदायिक रुप है।
इस त्योहार मे सभी सामुहिक सहभागिता होती है।आज भी इन सभी परम्पराओं को गाँवों मे उसी रुप मे देखकर मन हर्षित हो जाता है। इस दौरान उक्त कार्यक्रम में ग्राम अचौद में दीपक साहू जनपद सदस्य , अमृत चंद्राकर ,बसंत चंद्राकर कमलेश ठाकुर ,पिंकी चंद्राकर ,रामेश्वर चंद्राकर,.ग्राम ईरागुड़ा में ममता चंद्राकर जनपद सदस्य ,सरपंच योगेश चंद्राकर ,संजय बारले ,पवन जोशी, शशि कला ,संतोष यादव ,चोमन मार्कण्डेय रूम लाल कुर्रे .तथा ग्राम कलँगपुर में पूर्व सरपंच गोविंद राम सिन्हा, राजेंद्र जैन ,.सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।