बालोद-बालोद जिले में दिवाली धूमधाम से मनाई गई।जिले वासियों खुशियां मना रही थी, लेकिन इससे उलट जुआरी अपने ही धुन में रमे हुए हैं। पैसों को डबल करने का खेल जमकर चला है।जिले में भी जुआरी खुले आसमान के नीचे फड़ जमाकर बैठे हैं, पैसों का खेल जारी है। पुलिस प्रशासन भी जुए पर लगाम कसने मुस्तैद है।सीएम भूपेश बघेल के निर्देशों को पुलिस अपने जहन में उतार ली है। इसी कड़ी में 5 ननवबर को गोवर्धन पूजा के दिन पुलिस ने जिले के थाना क्षेत्रों में जुए की फड़ पर छापामार कार्रवाई की हार जीत का दांव लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेल रहे 64 जुआवरियो को पुलिस ने
धर दबोचा है। पुलिस ने इन जुआवरियो के कब्जे से 19 हजार 010 रुपये और 52 पत्ती ताश जब्त किया है।
जिले के थाना क्षेत्रों में 64 जुआवरियो को पुलिस ने की गिरप्तार
पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशानुसार लधु अधिनियम के अंतर्गत जिले में पुलिस ने जुआवरियो पर बड़ी कार्यवाही किया है।इस अभियान के तहत जिले के थाना रनचिरई ,बालोद, गुरुर,देवरी,सुरेगांव में 13 जुआ एक्ट पुलिस स्टॉप द्वारा अपने थाना क्षेत्र में रेड की कार्यवाही किया गया है।पुलिस ने अवैध जुआ खेल रहे 64 जुआवरियो को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इन जुआवरियो के कब्जे से 19 हजार 010 रुपये जब्त किया है।