बालोद ब्रेकिंग -बालोद जिला मुख्यालय के शिकारीपारा स्तिथ खपरैल नुमा एक सरकारी आवास में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गई,इस आगजनी से मकान के बेडरूम में रखा सामान जल कर हुआ खाक..घटना देर रात करीबन 1 बजे के आसपास का बताया जा रहा है ..आगजनी हुई यह मकान जिला मनरेगा अधिकारी पद पर पदस्थ संविदा कर्मी ओमप्रकाश साहू का बताया जा रहा है जहां पर संविदा कर्मी अपने परिवार के साथ निवास करता है…लेकिन घटना के समय ओमप्रकाश साहू का परिवार गृह ग्राम भेड़ियाँ नवागांव गया हुआ था…उपरोक्त घटना समाजसेवी धीरज चोपड़ा व स्थानीय लोगो के अलावा शहर में गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया और.बड़ा हादसा टला. बहरहाल मकान में आग कैसे लगी अभी यह स्पस्ट नही हो पाया लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है दीवाली के दिये से आग लगने की आशंका जताई जा रही है इस आगजनी को काबू पाने में बालोद पुलिस के जवान प्रहलाद कुर्रे योगेंद्र तामस्कर, संदीप कुमार, मकान मालिक ओपी साहू,तथा आसपास के लोग जिसमे सुनील पांडेय,बाबुल ठाकुर व तुषार साहू का योगदान रहा।