बालोद-जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम जेवरतला निवासी व जनपद सदस्य राजेश साहू अपने पद का दुरुपयोग कर दबंगई दिखाते ढाबा के कर्मचारी को उधार के रूप में 10 हजार रुपये देने की मांग की जिस पर कर्मचारी पैसा देने मना किया तो राजेश साहू उतेजित होकर कर्मचारी के साथ गाली गलौज कर डंडे से मारपीट करने के मामले सामने आया है।टोमेन्द्र कुमार ने थाने पहुचकर जनपद सदस्य राजेश साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जनपद सदस्य राजेश साहू के खिलाफ धारा 294,323 506 बी के तहत मामला दर्ज किया है।देवरी थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि राजेश साहू इसके पहले छेड़छाड़ और मारपीट करने के मामले दर्ज है। प्रार्थी टोमेन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि बंटी ढाबा रानीतराई रोड में मजदूरी का काम करता हूं सोमवार को दोपहर 03 से 04.00 बजे के बीच जनपद सदस्य राजेश साहू निवासी जेवरतला के द्वारा ढाबा में आकर आया और उधारी के रूप में 10 हजार रूपये देने को कहा जिस पर मैं बोला कि मालिक नही है मैं मजदूर आदमी कहां से पैसा दूंगा कहने पर उतने में राजेश साहू उत्तेजित होकर गाली गलौच कर हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट किया है जिससे मेरे बांये हाथ की भुजा में चोंट आया है दर्द हो रहा है घटना को हुकुम नागवंशी देखा सुना है तथा बाद में घटना की जानकारी महेन्द्र साहू, थानसिंग ऊर्फ बंटी साहू को बताया हूं तथा राजेश साहू के द्वारा घटना कारित का विडियो फुटेज ढाबा में लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकार्ड है जिसकी रिपोर्ट दर्ज किया हु।
- Home
- बालोद जिले के डौंडीलोहारा जनपद पंचायत के इस जनपद सदस्य का फिर दबंगई का मामला आया सामने…ढाबा कर्मचारी से लेनदेन के मामले को लेकर किया मारपीट.. मामला दर्ज