जानकारी के अनुसार डौंडी थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत सिंघोला के आश्रित ग्राम कंजेली में आज लगभग 11 बजे पति पत्नी में विवाद हुवा और पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया गांव के लोग खेत गए हुये थे और घर के लोग भी नही थे जिसके चलते मामला देर शाम ग्रामीणों को पता चला गांव में बैठक हुई तो पत्नी ने हत्या की घटना को कबूल लिया जिसके बाद देर शाम 7 बजे ग्रामीण डौंडी थाने पहुँचे ओर जानकारी दी सूचना पर डौंडी पुलिस मौके पर पहुच पंचनामा कर जांच सुरु कर दी है और आरोपी महिला सोनबाई नेताम से पूछताछ कर रही है ।मृतक और आरोपी पति पत्नी के दो बच्चे थे जिसमे बेटी का उम्र 19 और बेटा 21 साल का है घटना के बाद जहां बच्चो के सिर से मां बाप का साया उठ गया वही सबसे बड़े त्यौहार पर अब घर पर मातम पसरा है