बालोद छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय बालोद के स्व.सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आयोजन गरिमामय वातावरण में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अथिति संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव व आगामी त्यौहारों के लिए जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के त्वरित निर्णय से छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 जैसी विपरीत परिस्थिति में भी अर्थव्यवथा मजबूत रही। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने आज राज्योत्सव के अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् तीसरी किस्त की राशि छतीसगढ़ के किसानों के बैंक खाते में अंतरण किया। जिसमें बालोद जिले के 01 लाख 27 हजार 276 किसान भी लाभान्वित हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पोला त्योहार के अवसर पर स्वसहायता समूह की लगभग ग्यारह सौ करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया। गोधन न्याय योजना से पशुपालक किसान लाभान्वित हो रहे है। गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर से गोकाष्ठ का निर्माण किया जा रहा है। इससे लकड़ी की खपत में कमी आई है, जो पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
स्ांजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति एवं त्यौहार को सहेजने का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना की। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। राज्योत्सव में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य और लोकरंग अर्जुन्दा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रेणुका श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।
संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह ने किया विकास प्रदर्शनी का अवलोकन
, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह ने स्व.सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में शासन के विभिन्न विभागों द्वारा राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित लगाए गए विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पशुधन विकास विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्योग विभाग, जिला अंत्यावसायी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आदिवासी विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संसाधन, राजस्व विभाग, जिला पंचायत, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, खाद्य एवं सहकारिता, खादी ग्रामोद्योग एवं हाथकरघा, नगर पालिका, मत्स्य पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस विभाग, जनसम्पर्क विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आदि विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाई गई थी।
,राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह के हाथों कई हितग्राही लाभान्वित हुए। संसदीय सचिव डॉ. सिंह ने पशु चिकित्सा विभाग की उन्नत मादा वत्सपालन योजना के तहत एक हितग्राही को बैंकर्स चेक, कृषि विभाग की सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर यांत्रिकीकरण योजना के तहत दस हितग्राहियों को हस्त चलित स्प्रेयर, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजना के तहत पन्द्रह हितग्राहियों को सरसों मिनीकीट, दस हितग्राहियों को अलसी मिनीकीट, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत एक हितग्राही को चेक, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत दो हितग्राही को चेक, सामर्थ्य विकास योजना के तहत एक हितग्राही को बैटरी चलित ट्रायसायकल, मिशन गुंज योजना के तहत एक हितग्राही को स्मार्टफोन, राजस्व विभाग के अंतर्गत आर.बी.सी.6-4 के तहत एक हितग्राही को चेक, चार हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र, जिला पंचायत के अंतर्गत पॉच स्वससहायता समूहों को सामुदायिक निवेश फंड का चेक, पॉच स्वसहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड का चेक, मछली पालन विभाग अंतर्गत फुटकर मत्स्य विक्रय योजना के तहत् दो हितग्राहियों को आईस बॉक्स, नाव जाल येजना के तहत दो हितग्राहियों को जाल, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत नोनी सुरक्षा योजना के तहत तीन हितग्राहियों को एल.आई.सी.बांड, श्रम विभाग अंतर्गत निर्माणी श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत एक हितग्राही को चेक, भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत 27 हितग्राहियों को चेक, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के तहत 10 हितग्राही को सिलाई मशीन आदि प्रदान कर लाभान्वित किया।
राज्योत्सव के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी
, छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर स्व.सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में ‘‘जनसम्पर्क विभाग‘‘ द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं, कार्यक्रमों, उपलब्धियों को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था। प्रदर्शनी में जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रत्येक माह प्रकाशित की जाने वाली जनमन पत्रिका, कोरोना गाईड, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना मार्गदर्शिका, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना मार्गदर्शिका, एतिहासिक जीत को सलाम, ब्रोसर आदि का वितरण नागरिकों को किया गया।